खंडवा

अज्ञात समझ दफनाया, दूसरे दिन पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव

20 अगस्त को बेहोशी की हालत में मिला था व्यक्ति

खंडवाAug 25, 2019 / 05:46 pm

अजय पालीवाल

Crime News Khandwa,Crime News Khandwa,Crime News Khandwa


खंडवा. कुण्डेश्वर वार्ड में मिले अज्ञात मृतक की पहचान शनिवार को ग्राम सुरगांव नेपानी के कोटवार के रूप में हुई है। शिनाख्त के बाद परिजन ने शव की मांग की। इसके बाद पुलिस ने प्रशासनिक अनुमति लेकर शव कब्र से खुदवाकर परिजन को सौंपा।
20 अगस्त को कुण्डलेश्वर वार्ड में करीब 45 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान 21 अगस्त को उसकी मौत हो गई। लेकिन पहचान नहीं होने के कारण शुक्रवार को सामाजिक संस्था के सहयोग से पुलिस ने शव को दफन करा दिया। इसी बीच शनिवार को परिजन मृतक को तलाश करते हुए मोघट थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें मृतक की फोटो दिखाई तो उन्होंने सुरगांव नेपानी निवासी कोटवार कैलाश देवड़ा के रूप में पहचान की। परिजन ने बताया कैलाश के कान में घाव था। उसका इलाज कराने की बात कहकर खंडवा आया था। लेकिन घर वापस नहीं लौटा। खंडवा आकर बाजार में तलाश की, लेकिन नहीं मिला। परेशान होकर थाने में शिकायत लिखाने पहुंचे तो कैलाश की मौत की सूचना मिली। परिजन की बात पर एसडीएम की अनुमति लेकर दफन शव को कब्र खुदवाकर बाहर निकलवाया गया। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव परिजन को सौंप दिया।

Home / Khandwa / अज्ञात समझ दफनाया, दूसरे दिन पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.