crime news - बाल संप्रेक्षण गृह से सात बाल अपचारी फरार
-शौचालय का दरवाजा बंद किया, दीवार तोड़ी, सीढ़ी लगाकर फांदी दीवार
-हत्या के प्रयास, बलात्कार, चोरी में निरुद्ध थे सातों अपचारी, सभी अन्य जिलों के
-बाल संप्रेक्षण गृह में महज दो गार्ड और एक बाबू था मौजूद
खंडवा
Published: February 21, 2022 12:45:11 pm
खंडवा.
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रतागढ़ स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से रविवार शाम सात अपचारी बालक फरार हो गए। बाल अपचारियों ने पहले तो शौचालय का दरवाजा बंद किया, फिर शौचालय की दीवार में छेद किया और दीवार पर सीढ़ी लगाकर दूसरी ओर कूदकर भाग निकले। घटना के दौरान बाल संप्रेक्षण गृह में सिर्फ एक गार्ड था, जो कि आगे परिसर में बैठा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और महिला बाल विकास अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
रविवार शाम को बाल संप्रेक्षण गृह में उस समय हड़कंप मच गया, जब सात अपचारी बालक यहां से भाग निकले। गार्ड ने इसकी सूचना बाल संप्रेक्षण गृह अधिकारी महिला बाल विकास एचएस अरोरा को दी। अरोरा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अपचारी बालकों के फरार होने की जानकारी मिलते ही सीएसपी ललित गठरे, कोतवाली टीआइ बलजीतसिंह बिसेन पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। यहां पीछे की ओर बने पुराने शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था और शौचालय के पीछे की दीवार में छेद था। पास ही संप्रेक्षण गृह की दीवार पर सीढ़ी लगी हुई थी। जिससे अंदाजा लगाया कि बाल अपचारियों ने शौचालय के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर दीवार में छेद कर सीढ़ी के माध्यम से दीवार फांदी है।
आठ अपचारी बंद थे बाल संप्रेक्षण गृह में
बाल संप्रेक्षण गृह में कुल आठ अपचारी बंद थे। जिसमें सात फरार हो गए। फरार हुए बाल अपचारियों में दो हरदा जिले, एक होशंगाबाद, एक बुरहानपुर, दो खरगोन और एक इंदौर का बताया जा रहा है। फरार हुए बाल अपचारी हत्या के प्रयास, बलात्कार और चोरी के आरोप में निरुद्ध बताए जा रहे है। इसमें एक बाल अपचारी की उम्र तो महज 11 साल है, जबकि अन्य बाल अपचारी 16 से 17 साल के है। दो अपचारी बालक नवंबर और दिसंबर में निरुद्ध हुए थे, जबकि पांच अपचारी फरवरी माह में ही बाल संप्रेक्षण गृह में भेजे गए थे।
सितंबर में भी भागे थे दो अपचारी
इसके पूर्व सितंबर में भी दो बाल अपचारी दरवाजे का नकुचा तोड़कर दीवार फांदकर फरार हो गए थे। हालांकि एक अपचारी ने दूसरे ही दिन थाने में सिरेंडर कर दिया था। तब भी यहां सुरक्षा में कमी और लापरवाही नजर आई थी। रविवार को भी यहां मौजूद कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। बाल संप्रेक्षण गृह में महज दो गार्ड और एक बाबू की ड्यूटी बताई जा रही है, जबकि मौके पर एक ही गार्ड मौजूद था। मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की।
कर रहे बाल अपचारियों की तलाश
पुलिस को सूचना मिली थी कि बाल संप्रेक्षण गृह से सात अपचारी फरार हो गए है। उनकी तलाश की जा रही है। नाकों पर नाकाबंदी की गई है। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।
ललित गठरे, सीएसपी खंडवा

बाल अपचारियों ने शौचालय की दीवार में किया छेद।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
