script

ऑन साइट पंजीयन कराने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर लगी भीड़

locationखंडवाPublished: Jun 04, 2021 10:08:29 am

Submitted by:

harinath dwivedi

6723 ने कराया टीकाकरण, 6323 युवा शामिल

Crowd gathered at vaccination centers for on-site registration

Crowd gathered at vaccination centers for on-site registration

खंडवा. कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सरकार द्वारा गुरुवार से हाई रिस्क ग्रुप वाले नागरिकों को ऑन साइट पंजीयन कर टीका लगाने की सुविधा दी गई है। शहर में 4 ऑन साइट पंजीयन केंद्रों सहित 57 केंद्रों पर कुल 6723 ने टीकाकरण करवाया। इसमें भी सबसे ज्यादा संख्या 6323 युवाओं की रही। वहीं, 18 प्लस के टीकाकरण में दूसरा डोज लगाना भी शुरू कर दिया है। गुरुवार को कुल 105 युवाओं ने दूसरा टीका लगवाया।
शहर में चार ऑन साइट केंद्र 18 प्लस के लिए बनाए गए थे। इन केंद्रों पर भारी भीड़ लगी। जिसके चलते यहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों और शिविर आयोजनकर्ताओं को टोकन तक जारी करने पड़े। कई केंद्रों पर तो हाई रिस्क ग्रुप के साथ ही अन्य लोगों को भी ऑन साइट पंजीयन कर टीकाकरण किया गया। जहां एक ओर युवाओं के टीकाकरण में तेजी आई है। वहीं, दूसरी ओर 45 प्लस और बुजुर्गों के टीकाकरण की गति रुक सी गई है। गुरुवार को हुए टीकाकरण में 45 प्लस के 192 ने पहला और 61 ने दूसरा डोज लगवाया। वहीं, 60 प्लस में तो 17 ने पहला और 24 ने दूसरा डोज लगवाया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि शुक्रवार को 78 केंद्रों पर सभी आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो