कच्चे तेल का टैंकर पलटा, सैकड़ों ग्रामीणों पहुंचे केन लेकर
पुलिस ने अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को उस तेल का उपयोग करने से रोका
खंडवा
Published: June 13, 2022 10:55:40 am
बोरगांव बुजुर्ग. इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर रविवार लगभग 05 बजे लिंगीफाटा के पास बुरहानपुर की ओर जा रहा कच्चे तेल से भरा टैंकर अज्ञात कारण के चलते असंतुलित होकर हाइवे से नीचे पलट गया। हादसे के टैंकर में सवार चालक और क्लीनर घायल हुए है। टैंकर पलटने से उसमे भरा तेल रिसकर पास के नाले की ओर बहने लगा। आसपास के रहवासियों को जैसे ही पता चला तो बड़ी संख्या में लोग केन लेकर तेल लेने पहुंच गए। रिसाव से तेल नाले के पास जमा हो रहा था और रहवासी इस तेल को केन में भरकर अपने घर ले जा रहे थे। इधर हादसे की सूचना बोरगांव पुलिस को मिली तो पुलिस ने पहले घायल चालक और क्लीनर को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने देखा की कच्चा तेल लोग खाने के लिए केन में भरकर ले जा रहे है तो अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को उस तेल का उपयोग करने से रोका और समझाया की ये कच्चा तेल है, रिफाइंड होने के बाद खाने योग्य बनता है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी की कच्चा तेल खाने से सेहत पर असर पड़ सकता है। पुलिस की समझाइश के बाद रहवासियों ने तेल की लूट खत्म की और फिर घर लौटे है। इधर हादसे की सूचना बोरगांव पुलिस को मिली तो पुलिस ने पहले घायल चालक और क्लीनर को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने देखा की कच्चा तेल लोग खाने के लिए केन में भरकर ले जा रहे है तो अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को उस तेल का उपयोग करने से रोका और समझाया की ये कच्चा तेल है, रिफाइंड होने के बाद खाने योग्य बनता है।

Crude oil tanker overturned, hundreds of villagers arrived with cans
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
