scriptदादाजी मंदिर निर्माण पर 13 को सीएम सुनेंगे तीनों पक्ष, आ सकता है बड़ा निर्णय | dadaji mandir nirman khandwa | Patrika News

दादाजी मंदिर निर्माण पर 13 को सीएम सुनेंगे तीनों पक्ष, आ सकता है बड़ा निर्णय

locationखंडवाPublished: Aug 09, 2019 09:44:22 pm

खंडवा. अवधूत संत धूनीवाले दादाजी के मंदिर निर्माण को मुख्यमंत्री 13 अगस्त को इस मामले से जुड़े तीनों पक्षों को सुनेंगे। वे 11 बजे होने वाली बैठक में विवाद का हल निकालने का प्रयास करेंगे।

दादाजी मंदिर निर्माण पर 13 को सीएम  सुनेंगे तीनों पक्ष, आ सकता है बड़ा निर्णय

दादाजी मंदिर निर्माण पर 13 को सीएम सुनेंगे तीनों पक्ष, आ सकता है बड़ा निर्णय

इससे पहले छह अगस्त को वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल में चर्चा होना थी, लेकिन ऐनवक्त पर इसे स्थगित कर दिया गया। सीएम कमलनाथ के समक्ष श्री धूनीवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट, श्री दादा दरबार खंडवा मंदिर एवं धर्मार्थ औषधालय निर्माण समिति और श्री दादाजी दरबार पटेल सेवा समिति के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ये सभी अपने-अपने पक्षों को सीएम के सामने रखेंगे। बता दें कि मंदिर निर्माण मार्बल से हो या फिर रेड स्टोन से, इस मुद्दे पर भक्तों में एकमत नहीं है और यही वजह है कि मामला सीएम तक पहुंचा है और मंत्रालय में मीटिंग बुलाई गई है।
इन पक्षों से ये नाम किए गए हैं तय
ट्रस्ट: सुभाष नागोरी, डॉ. मुनीष मिश्रा, पूर्व विधायक राजनारायण सिंह पुरनी, रामचंद्र मौर्य और मंदिर प्रोजेक्ट को डील कर रहे नीतिन श्रीमाली।
छोटे सरकार: अनिल दशोरे, राजेश डोंगरे, परमजीतसिंह नारंग, हिमांशु अग्रवाल और रिटायर्ड मेजर आरके टंडन शामिल होंगे।
पटेल सेवा समिति: मांधाता विधायक नारायण पटेल, शिरीष दुपल्लीवार, विजय रामचंद्र चौधरी, मदन ठाकरे, अनिल ठाकुर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो