script

कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी नहीं दे रहे शव, परिजन परेशान

locationखंडवाPublished: Apr 16, 2021 10:57:26 am

Submitted by:

harinath dwivedi

एक अस्थमा मरीज की मौत हो गई जिसके बाद उनके परिजन शव लेने के लिए परेशान होते रहे लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए शव परिजनों को देने से इनकार कर दिया।

Dead bodies are not being given after Kovid report is negative, family

Dead bodies are not being given after Kovid report is negative, family

खंडवा. जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से व्यवस्थाएं चौपाट हो गई है। यहां इलाज तो छोडि़ए मृतक के परिजनों को शव तक नहीं दिए जा रहे। ऐसा ही मामला शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में सामने आया जिसमें एक अस्थमा मरीज की मौत हो गई जिसके बाद उनके परिजन शव लेने के लिए परेशान होते रहे लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए शव परिजनों को देने से इनकार कर दिया। परिजनों को कहना है कि गुरुवार रात जब हमारी मरीज से फोन पर बात हुई तो वो कह रही थी हमें खाली ऑक्सीजन लगा दिया है उसमें कुछ नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार शहर की हुस्ना बी (33 वर्ष) पति शेख अनवर निवासी गुलशन नगर गली नं. 2 को अस्थमा की शिकायत के चलते और सांस लेने में तकलीफ के कारण जिला अस्पताल में १३ अप्रैल को भर्ती कराया गया था। उनकी कोविड रिपोर्ट14 तारीख को निगेटिव आई थी। उनके परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सुबह 8.30 बजे उनके पास हॉस्पिटल से फ़ोन आया की आपके पेशेंट की मृत्यु हो गयी है। वहीं जब परिजना अस्पताल पहुंचे तो जिला अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से इनकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि जब रिपोर्ट निगेटिव है तो हमें बॉडी दे दे कम से कम हमारे बच्चे उनकी माँ का चेहरा आखरी बार देख लेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो