delisting - छीने जाए धर्मांतरित आदिवासियों के अधिकार
-डीलिस्टिंग को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच ने निकाली रैली, पहुंचे हजारों आदिवासी
-लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर भी किया विरोध प्रदर्शन
-सांसद, मंत्री, विधायक भी हुए शामिल, जगह-जगह रैली का स्वागत
खंडवा
Published: May 08, 2022 01:12:45 pm
खंडवा.
डीलिस्टिंग को लेकर शनिवार को आदिवासियों ने जमकर हुंकार भरी। जनजाति सुरक्षा मंच के आह्वान पर डीलिस्टिंग की मांग करते हुए विशाल रैली भी निकाली गई। रैली में खंडवा सहित पंधाना, खालवा व अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए। रैली के पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में मंचीय आयोजन भी हुआ। जिसमें जनजाति सुरक्षा मंच पदाधिकारियों ने संबोधित भी किया। वहीं, रैली में सांसद, मंत्री, विधायक भी शामिल हुए। भाजपा के विभिन्न मंडलों, मोर्चा, प्रकोष्ठ द्वारा रैली का स्वागत किया गया।
उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में हुई आमसभा में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक कैलाश निनामा ने कहा कि देश की सात सौ से अधिक जनजातियों के विकास एवं उन्नति के लिए संविधान निर्माताओं ने आरक्षण एवं अन्य सुविधाओं को प्रावधान किया था, लेकिन इन सुविधाओं को लाभ उन जनजातियों के स्थान पर वे लोग भी उठा रहे जो अपनी जाति छोड़ इसाई और मुस्लिम बन गए हैं। जनजाति सुरक्षा मंच देश के राष्ट्रपति महोदय से मांग करता है कि धर्मांतरित लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर किया जाए। ऐसे लोग सरकार द्वारा दिए आरक्षण एवं अन्य सुविधाओं का लाभ ले रहे उन्हें इनसे वंचित किया जाए।
पारंपरिक वेशभूषा में बांसुरी तान पर थिरके आदिवासी
डिलिस्टिंग की रैली के लिए जिलेभर के आदिवासियों से आह्वान किया गया था। इसके लिए करीब 22 बस भी लगाई गई थी। सबसे ज्यादा आदिवासी पंधाना क्षेत्र से शामिल हुए। मांधाता और खंडवा विधानसभा के आदिवासियों की संख्या बहुत कम रही। यहां से बसें खाली आई। रैली में शामिल होने आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में तीर कमान लेकर पहुंचे। बांसुरी की तान और पारंपरिक वाद यंत्रों की ताल पर आदिवासी जमकर थिरके भी। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से आरंभ होकर सूरजकुंड ग्राउंड पहुंची। यहां आभार प्रदर्शन के बाद भोजन वितरण के साथ ही रैली का समापन हुआ।
पैदल चले मंत्री विधायक, सांसद ने किया स्वागत
रैली में मंत्री विजय शाह और पंधाना विधायक राम दांगोरे पूरे समय पैदल चले। वहीं, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सभा में शामिल हुए, यहां से वे केवलराम चौराहा पहुंचे और रैली का स्वागत किया। विधायक देवेंद्र वर्मा ने भी घंटाघर पर रैली का स्वागत किया। रैली में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत निधि प्रमुख डॉ. रूपचंद मेढ़ा, दादूजी महाराज, मनोहर बाबा नेपानगर, जवाहरीलाल बोरयाले, योगीराज परते, सोनीबाई बड़ौदा अहीर, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाबाई मोरे, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, लक्ष्मीनारायण बामने, चिंताराम जगताप, तिलकराज डांगी, मुकेश वास्कले सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डिलिस्टिंग होने से लव जिहाद रुकेगा
पंधाना विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे ने कहा कि प्रलोभन में आकर धर्मांतरण करने के बाद भी जनजाति आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। सविधान में डीलिस्टिंग हो जाएगा तो लव जिहाद, लैंड जेहाद, राजनीतिक अतिक्रमण भी समाप्त हो जाएगा, क्योंकि आदिवासी बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर लव जिहाद करते हुए आरक्षण के माध्यम से कई तरह के लाभ लेने का काला खेल चल रहा है।

खंडवा. डीलिस्टिंग की मांग की तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए आदिवासी।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
