दो मंदिरों के बीच देशी शराब दुकान पर लगा रहता है जमवाड़ा
दो मंदिरों के बीच देशी शराब दुकान पर लगा रहता है जमवाड़ा
खंडवा
Published: February 20, 2022 09:33:33 pm
बीड़ . ग्राम बीड़ के मुख्य मार्ग पर संचालित देशी शराब दुकान को गांव से हटाकर बाहर किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन मांधाता विधायक नारायण पटेल को सौंपा।
जिसमें मांग की है कि हाट बाजार के दिन देशी शराब दुकान पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुआ करती है। श्रीराम मंदिर और शीतला माता मंदिर के बीच में देशी शराब दुकान है वही जहां से पढऩे वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिदिन निकलना होता है इससे कई बार महिलाओं को असहजता महसूस होती है। देशी शराब दुकान पर दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जहां पर शराबी शराब दुकान के अंदर ही बेडधक इकठ्ठे खड़े होकर वहीं रोड पर बाहर शराब पीते रहते हैं। जो कभी भी देखा जा सकता है।
देशी शराब दुकान को यहां से हटा कर गांव के बाहर की जाएगी जिससे गांव में शांति बनी रहे और किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटी हो। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम के मुख्य मार्ग पर बीचो-बीच स्थित देशी शराब दुकान पर दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जहां पर शराबी शराब दुकान के अंदर ही बेडधक इकठ्ठे खड़े होकर वहीं रोड पर बाहर शराब पीते रहते हैं। जो कभी भी देखा जा सकता है। जिससे कि रोड पर शराबियों का भारी जमवाड़ा भीड़ भाड़ रहती है। ग्राम वासियों द्वारा लिखित में मांधाता विधायक नारायण पटेल को आवेदन देकर शीघ्र से शीघ्र देशी शराब दुकान मुख्य मार्ग से हटाने की मांग की है। जिस पर विधायक द्वारा पूरे मसले में जल्द से जल्द हटाने का आश्वासन दिया है ज्ञापन देने के दौरान जीतू दुबे, राजेंद्र रोकड़े,भययु जायसवाल, सहित ग्राम के युवा साथी मौजूद थे।

नई सड़क पर पुलिस की नाक नीचे वारदात, कफ्र्यू के बावजूद दुकान की सील तोड़ कार में शराब भरकर ले उड़े
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
