अतिक्रमणकारियों ने विकास के आगे खड़ी कर दी दीवार, जानिए क्यों
खंडवाPublished: Sep 26, 2022 11:53:49 am
पीडब्ल्यूडी की लगभग 325 करोड़ रुपए की लागत अलग-अलग आठ सड़कें निर्माणाधीन, जलकुंआ से भग्यापुर सड़क लंबे समय से निर्माणाधीन


Encroachment
खंडवा. जिले में अतिक्रमणकारियों ने विकास की रफ्तार धीमी कर दी है। पीडब्ल्यूडी, पीआइयू समेत अन्य विभागों के निर्माणाधीन व नए प्रस्तावित सड़क, शासकीय भवन समेत छात्रावास व अन्य निर्माण कार्य प्रभावित हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समीक्षा बैठकों में आदेश निर्देश तक सीमित है। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई नहीं शुरू हुई।