प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पीएससी जैसे कठिन सवाल
-सात बार थंब लगाकर हुआ केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश
-ऑनलाइन परीक्षा में हाथ के साथ पता चले अंक
खंडवा
Updated: March 21, 2022 01:26:46 pm
खंडवा.
व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा इन दिनों प्राथमिक शिक्षक वर्ग तीन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले शिक्षकों से परीक्षा में प्रशासनिक सेवाओं में पूछे जाने वाले कठिन सवाल पूछे गए। खंडवा में दो निजी संस्थानों में आयोजित परीक्षा में पीएससी परीक्षा से भी कड़े नियमों के तहत अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। रविवार को दो शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में 540 अभ्यर्थियों में से 64 अनुपस्थित रहे। ऑन लाइन परीक्षा में हाथ के साथ अभ्यर्थियों को अंक भी पता चलते गए। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन के उडऩदस्ते भी सक्रिय रहे।
व्यापमं वर्ग 3 शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन शहर के इंदौर रोड स्थित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज और आनंद नगर वेयर हाउस रोड स्थित निजी इंस्टीट्यूट में हो रहा है। पहली पारी सुबह 9 बजे से और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से आयोजित की जा रही है। केंद्र में प्रवेश के लिए एक घंटा पहले अभ्यर्थियों को पहुंचना पड़ रहा है। ऑनलाइन परीक्षा होने से प्रवेश द्वार पर जूते, मोजे, चप्पल, चेन, हार, बेल्ट, घड़ी आदि सामान रखवाया जा रहा है। इसके बाद सात जगह पर बायोमेट्रिक जांच कर थंब लगवाने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों के आधार कार्ड लॉक है, उन्हें अनलॉक करवाने के बाद ही परीक्षा में बैठने की पात्रता दी जा रही है। रविवार को पहली पारी में 270 में से 42 अनुपस्थित थे, जबकि दूसरी पारी में 270 में से 22 अनुपस्थित रहे।
कोई बच्चे संभाल रहा, कोई मोबाइल पर करता रहा टाइम पास
प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में खंडवा सहित अन्य जिले से अभ्यर्थी खंडवा पहुंचे। अभ्यर्थियों के साथ परिजन भी आए हुए थे। पत्नी की परीक्षा होने से पति बच्चों को संभालते नजर आए। कोई मोबाइल पर समय बीताता रहा तो कोई छांव में बैठकर सुस्ताते नजर आए। दो दिन पूर्व हुए निकाह के बाद हरसूद से अब्दुल वासिद अपनी पत्नी फौजिया को परीक्षा दिलाने खंडवा पहुंचे।
वर्ग एक के मुकाबले कठिन रहा वर्ग तीन का पेपर
रविवार को वर्ग तीन की परीक्षा के लिए हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र काफी कठिन रहा। परीक्षा देने निजी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचीं किशोर नगर निवासी प्रमिला अमित ने बताया कि उन्होंने वर्ग एक की भी परीक्षा दी है। हायर सेकंडरी शिक्षक के मुकाबल प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों से काफी कठिन प्रश्न पूछे गए। रामनगर निवासी निशा चरपे ने बताया कि परीक्षा में गणित, हिंदी, संस्कृत और बाल विकास से संबंधित प्रश्न रहे। प्रश्न काफी घुमावदार और कठिन रहे। हाथ के साथ अंकों का भी पता चलता गया।
नहीं बना कोई नकल केस
व्यापमं की वर्ग तीन शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन शहर के दो सेंटर पर किया जा रहा है। परीक्षा में अब तक कोई व्यवधान नहीं आया है। रविवार को दो पारियों में 64 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कोई नकल केस इस दौरान नहीं बना है।
एसएल सिंघाड़े, अपर कलेक्टर, परीक्षा नोडल अधिकारी

खंडवा. शिक्षक भर्ती परीक्षा देकर बाहर निकलते अभ्यर्थी।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
