scriptहाथ जोड़ बोले कोई गलती हो तो हमें क्षमा करें | digmbar jain samaj ne nikali bhagwan mhavir ki ratyatra | Patrika News

हाथ जोड़ बोले कोई गलती हो तो हमें क्षमा करें

locationखंडवाPublished: Sep 15, 2019 11:08:25 am

Submitted by:

dharmendra diwan

श्रीजी की रथयात्रा में बही भक्ति की धारा
सकल दिगबंर जैन समाज ने मनाया क्षमावाणी पर्व उत्साह
 

digmbar jain samaj ne nikali bhagwan mhavir ki ratyatra

खंडवा। भगवान महावीर की यात्रा में शामिल सकल दिगंबर जैन समाज।

खंडवा. दशलक्षण (पर्यूषण) पर्व के उपलक्ष्य में 15 सितंबर रविवार को सकल दिगबंर जैन समाज ने क्षमावाणी पर्व उत्साह से मनाया। सुबह 7.30 बजे श्रीजी की रथ यात्रा श्री पाŸवनाथ दिगंबर जैन मंदिर सराफा से निकाली जाएगी। जो बुधवारा, केवलराम पेट्रोल पंप, बाम्बे बाजार, घंटाघर, सराफा होकर सराफा स्थित पोरवाड़ धर्मशाला पहुंची। धर्मशाला में जिनेंद्र अभिषेक, शांतिधारा व माल प्राप्त करने का सौभाग्य बोली के माध्यम से प्राप्त हुआ। जिसके बाद सामूहिक क्षमायाचना की। वर्ष भर में की गई गलतियों के लिए समाजजन एक-दूसरे से हाथ जोड़ क्षमायाचना की। क्षमावाणी पर्व में बड़ी संख्या में समाज के बच्चें, युवा और बुजुर्ग शाामिल हुए।
तपस्वियों, वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान
क्षमावाणी पर्व के अवसर पर पर्यूषण पर्व के दौरान 10, 5, 3 उपवास की साधना करने वाले तपस्वियों का बहुमान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के वरिष्ठजन ताराचंद भागचंद जैन, मगनलाल मन्नालाल जैन, सतीशचंद मूलचंद, माणकबाई स्व. प्रेमचंद जैन, नैनश्री बाई स्व. नेमीचंद जैन, सरोज बाई स्व. नेमीचंद जैन, रमेशचंद दयाचंद जैन का शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान व मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो