scriptकोरोना की तैयारियों के बीच डीन को हटाने की चर्चा | Discussion of dean's removal amid Corona's preparations | Patrika News

कोरोना की तैयारियों के बीच डीन को हटाने की चर्चा

locationखंडवाPublished: Apr 06, 2020 11:12:16 pm

-दिनभर रही संशय की स्थिति, देर रात तक स्पष्ट नहीं हो पाया-कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डॉ. पंवार को कहा था चार्ज लेने को-डॉ. पंवार का कहना कोविड-19 की तैयारियों का दिया प्रभार

कोरोना की तैयारियों के बीच डीन को हटाने की चर्चा

-दिनभर रही संशय की स्थिति, देर रात तक स्पष्ट नहीं हो पाया-कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डॉ. पंवार को कहा था चार्ज लेने को-डॉ. पंवार का कहना कोविड-19 की तैयारियों का दिया प्रभार

खंडवा. कोरोना को लेकर चल रही तैयारियों के बीच सोमवार को मेडिकल कॉलेज के डीन के प्रभार बदले जाने की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टर्स एक दूसरे से जानकारी लेते नजर आए। देर रात तक भी ये स्पष्ट नहीं हो पाया था कि डीन का प्रभार बदला है या नहीं। सोमवार को कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल जिला अस्पताल के नए भवन में बने कोरोना वार्ड का जायजा लेने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत पंवार को चार्ज लेने की बात कही थी। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि डॉ. पंवार को डीन का प्रभार सौंपा गया है। हालांकि इस मामले में डॉ. पंवार ने कोई भी आदेश नहीं होने की बात कही है।
सोमवार दोपहर को कलेक्टर तन्वीं सुंद्रियाल, जिपं सीईओ रोशन कुमार सिंह और एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाड़े के साथ जिला अस्पताल के नए भवन में बन रहे कोरोना वार्ड की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं। यहां उन्होंने 350 बेड के क्वारेंटाइन वार्ड को लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। क्वारेंटाइन वार्ड इंचार्ज डॉ. सुनील बाजोलिया, सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत द्वारा यहां की जा रही तैयारियों की जानकारी दी गई। इस दौरान कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी बनाए गए डॉ. अनंत पंवार भी पहुंचे। यहां कलेक्टर ने उनसे चार्ज लेने को कहा। जिस पर डॉ. पंवार का कहना था कि कोरोना की लड़ाई में वे सभी के साथ मिलकर कार्य करेंगे। हालांकि चर्चाओं में ये रहा कि कलेक्टर ने डॉ. पंवार को डीन का प्रभार लेने को कहा है। जिसकी स्थिति देर रात तक भी स्पष्ट नहीं हो पाई थी।
दूसरी मंजिल पर बनाया 20 पलंग का आयसोलेशन वार्ड
कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए नए अस्पताल के ए ब्लॉक को कोरोन वार्ड में बदल दिया गया है। डॉ. सुनील बाजोलिया ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि दूसरी मंजिल पर 30-30 बेड के दो वार्ड तैयार किए गए है। वहीं, 20 वार्ड का आयसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। तीसरी मंजिल पर 90 बेड का वार्ड तैयार कर लिया गया है। वहीं, ट्रामा सेंटर में कोरोना पॉजीटिव मरीज के लिए 44 बेड का आयसोलेशन वार्ड तैयार है। यहां दो वेंटिलेटर सहित सभी जरूरी उपकरण लगा दिए गए है। ट्रामा सेंटर को नए अस्पताल के ए ब्लॉक की दूसरी मंजिल से जोड़ दिया गया है। यहां से सीधे मरीज को कोरोना वार्ड में ले जाया जा सकता है। चौथी और पांचवीं मंजिल पर भी बेड लगाए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो