scriptDistributed approved leaflets by sweetening the mouth of women | लाड़ली बहना योजना : महिलाओं का मुंह मीठा कराकर बांटे स्वीकृत पत्रक | Patrika News

लाड़ली बहना योजना : महिलाओं का मुंह मीठा कराकर बांटे स्वीकृत पत्रक

locationखंडवाPublished: Jun 02, 2023 11:48:04 am

Submitted by:

Rajesh Patel

लाड़ली बहना योजना : कलेक्टर ने गुरुवार की देर शाम विभागीय अधिकारियों से की समीक्षा

Distributed approved leaflets by sweetening the mouth of women
Distributed approved leaflets by sweetening the mouth of women
खंडवा. लाडली बहना योजना के तहत गुरुवार को बहनों को स्वीकृत पत्रक वितरण का कार्य शुरू हुआ। शहर में विधायक देवेन्द्र वर्मा और महापौर अमृता यादव ने संयुक्त रूप से मुंबई वार्ड में स्वीकृत वितरण करने पहुंचे। इस दौरान प्रतिनिधियों ने पहले महिलाओं का मुंह मीठा कराया फिर उन्हें स्वीकृत पत्रक सौंपा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर गांव-गांव में प्रतिनिधियों ने महिलाओं को स्वीकृत पत्रक वितरण शुरू किया। वितरण के समय कई गांवों में महिलाओं ने इस योजना के तहत दूसरे चरण में आवेदन लिए जाने की मांग भी उठाई। वितरण के बाद देर शाम कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। और निर्देश दिए कि दस जून से पहले महिलाओं को स्वीकृत पत्रक वितरण कर दिया जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.