scriptआंधी के साथ हुई बूंदाबंदी, शहर का मौसम हुआ सुहाना | Drizzle with thunderstorm, the weather of the city was pleasant | Patrika News

आंधी के साथ हुई बूंदाबंदी, शहर का मौसम हुआ सुहाना

locationखंडवाPublished: Apr 14, 2021 05:58:20 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

चली हवाएं, सड़कों को देखे उड़ते धूल के गुबार, अंचलों में हुई बारिश

Drizzle with thunderstorm, the weather of the city was pleasant

Drizzle with thunderstorm, the weather of the city was pleasant

खंडवा. खंडवा सहित जिले के अन्य इलाकों में भी बुधवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया जिससे शाम को मौसम सुहाना हो गया। दोपहर के समय खंडवा का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा। खंडवा में करीब दोपहर 3 बजे तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबंदी भी हुई जिससे शहर के कई सड़कों पर धूल के गुबारे उड़ते दिखाई दिए जिससे सड़कों पर चल रहे वाहन के वहीं खड़े हो गए। जानकारी के अनुसार कई स्थानों पर तेज हवाओं से पेड़ों की टहनियां और बेनर पोस्ट गिर गए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान की ओर से प्रेरित चक्रवात आया हैं। जिसके कारण जिले सहित पूरे निमाड़ क्षेत्र में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश भी हो सकती है। बुधवार को जो हवाएं चली वे करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम तक चक्रवात का असर रहेगा। इसके बाद मौसम फिर खुल जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो