खंडवा

काम्बिंग गश्त में राजघाट बसाहट से स्थाई वारंटी सहित आठ आरोपियों को धरदबोचा

निगरानी और जिलाबदर बदमाशों पर पुलिस रख रही नजर, खुफिया तंत्र किया सक्रिय

खंडवाJun 22, 2022 / 04:50 pm

अजय पालीवाल

Accused

बड़वानी. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिलेभर में पुलिस फरार, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ में लगी है। साथ ही अवैध गतिविधियों की रोकथाम कर रही है। इसके मद्देनजर पुलिस रात्रि में विशेष काम्बिंग गश्त को लेकर सक्रिय नजर आ रही है। कोतवाली पुलिस ने बीती रात्रि काम्बिगं गश्त के दौरान एक स्थाई वारंटी सहित आठ आरोपितों की गिरफ्तारी की है।
थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी ने बताया कि काम्बिंग गश्त में मुख्य रूप से थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुंडा-बदमाश, जिला बदर बदमाश सहित स्थाई व फरार वारंटियों और गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत सोमवार-मंगलवार रात्रि के दरमियान पुलिस टीम ने 1 स्थाई वारंटी और 8 गिरफ्तारी वारंटी तामिल किए। वहीं एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते पकड़ा। 6 जिला बदर बदमाश, 8 गुंडा बदमाश और 7 निगरानी बदमाशों को चेक किया। मुखबिर की सूचना पर अंजड़ नाका बड़वानी से आरोपित निर्मल पिता महेश निमतरे निवासी राजघाट बसाहट को शराब बेचने ले जाते पकड़ा। उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब जब्त की। अरोपित के विरुद्ध 34ए आबाकारी एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक झिरमल सापल्या, वीर बहादुरसिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक आशिक खान, प्रधान आरक्षक जगजोधसिंह चौहान, रामविलास धाकड़, शेलेंद्र परिहार, देवीसिंह, आरक्षक पंकज पुरोहित, योगेश्वर व नवीन शामिल थे।
इन्हें किया गिरफ्तार
टीआई रघुवंशी ने बताया कि स्थाई वारंटी कैलाश पिता रामसिंह वास्कले (35) निवासी ग्राम करी सहित गिरफ्तारशुदा वारंटी भेरुनाथ उर्फ भेरु पिता बिसन महेंद्र (40) टॉकीज के पास, कान्हा पिता शिवा मेहतर (21), अप्पू पिता शिवा मेहतर (18) दोनों निवासी पाला बाजार, समीर पिता शकील मंसूरी (22) निवासी इकबाल चौक पानवाड़ी, विनोद पिता अंबाराम कोली (21) व पवन पिता हीरा कोली (35) दोनों निवासी ग्राम तलून अंबापुरा, शेलेंद्र पिता करसन निहाले निवासी फ्ल्टिर प्लांट के पास कसरावद बसाहट, शिवम पिता मुकेश बामनिया को पकड़ा।

Home / Khandwa / काम्बिंग गश्त में राजघाट बसाहट से स्थाई वारंटी सहित आठ आरोपियों को धरदबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.