scriptEkatmdham : Unveiling of 108 feet high statue of Shankaracharya on 18t | एकात्मधाम : शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण 18 को, तैयारी शुरू | Patrika News

एकात्मधाम : शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण 18 को, तैयारी शुरू

locationखंडवाPublished: Sep 13, 2023 12:47:55 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

अंतिम दिन हाथ में दंड की असेंबलिंग की गई, मूर्ति के हाथ में रखा101 फीट का दंड. एकात्मधाम : शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण 18 को, तैयारी शुरू

एकात्मधाम : शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण 18 को, तैयारी शुरू
एकात्मधाम : शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण 18 को, तैयारी शुरू
खंडवा. ओंकारेश्वर में तैयार हो रहे एकात्म धाम में 18 सितंबर को 108 फीट ऊंची अदि गुुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान वैदिक रीति से देश के प्रमुख साधु-संतों की उपस्थिति में अनावरण करेंगे। इस मौके पर यज्ञ, हवन, पूजन, पारायण, संत समागम समेत कई कार्यक्रम होंगे। इस बीच मंगलवार को शंकराचार्य की मूर्ति के हाथ में दंड जोड़ दिया गया। वही दंड...जो अद्वैत संन्यासी हाथों में रखते हैं। जो व्यक्तिगत आत्मा और सर्वोच्च की एकता को दिखाता है। बांध के पास सिद्धवरकूट जैन मंदिर व गया शिला के पास संत सम्मेलन के लिए विशाल वाटरप्रूफ डोम बन रहा है। समारोह में महाकालेश्वर, काशी विश्वनाथ, हरिद्वार समेत देशभर से पीठाधीश्वर व साधु-संत जुटेंगे। सभी पीठों के शंकराचार्य भी आमंत्रित किए गए हैं। 3000 साधु-संतों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंदगिरि, पुणे से स्वामी गोविंदगिरि समेत गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पांडेय, चिन्मय आश्रम समेत विभिन्न मठों के प्रमुख शामिल होंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.