एक हजार बूथों पर एक साथ पहुंचे बीएलओ, 2500 से ज्यादा नए आवेदन
खंडवाPublished: Nov 20, 2022 01:16:06 pm
जिले में मतदान केंद्रों पर डोर-टू-डोर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण-2023 का विशेष अभियान


BLO reached one thousand booths together
खंडवा. चुनाव आयोग के मतदाता लिस्ट पुनरीक्षण-2023 विशेष अभियान के तहत शनिवार को एक हजार से अधिक बूथों पर एक साथ बीएलओ पहुंचे। मतदान केंद्र से लेकर गांव में डोर-टू डोर 2500 से ज्यादा नए आवेदन आए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह की अगुवाई में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी समेत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी फील्ड में निकले। जगह-जगह जागरुकता रैली निकाली गई।