प्रत्याशी भीतर, दस्वोज बाहर
अंतिम दिन भीड़ बढ़ने के चलते फार्म जमा करने वालो को जद्दो जहद करना पड़ा। तीन बजते ही दरवाजे बंद हो गए। नजूल अधिकारी कार्यालय में एक से दस नंबर वार्ड तक आवेदन जमा हो रहे थे। गेट बंद होने पर एक महिला समेत अन्य दावेदारो ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा हमारे साथी अंदर है, दस्तावेज बाहर छूट गया है।
गेट पर प्रवेश को लेकर नोकझोक
गेट पर समय के बाद पहुंचने पर गार्ड ने प्रवेश पर रोक लगा दी। इस पर गेट पर ही एक दावेदार नोकझोक हो गई। गार्ड की शिकायत करने चुनाव अधिकारी के पास पहुंच गए। मामले में रिटर्निंग अधिकारी ने हस्तक्षेप किया तो मामला शांत हुआ।
अंतिम दिन भीड़ बढ़ने के चलते फार्म जमा करने वालो को जद्दो जहद करना पड़ा। तीन बजते ही दरवाजे बंद हो गए। नजूल अधिकारी कार्यालय में एक से दस नंबर वार्ड तक आवेदन जमा हो रहे थे। गेट बंद होने पर एक महिला समेत अन्य दावेदारो ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा हमारे साथी अंदर है, दस्तावेज बाहर छूट गया है।
गेट पर प्रवेश को लेकर नोकझोक
गेट पर समय के बाद पहुंचने पर गार्ड ने प्रवेश पर रोक लगा दी। इस पर गेट पर ही एक दावेदार नोकझोक हो गई। गार्ड की शिकायत करने चुनाव अधिकारी के पास पहुंच गए। मामले में रिटर्निंग अधिकारी ने हस्तक्षेप किया तो मामला शांत हुआ।
भैया शपथ पत्र लगा है...
शहर के अलग-अलग वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार आवेदन जमा करने पहुंचे। इस दौरान वार्ड नंबर दस से एक निर्दीलय दवेदार आवेदन जमा करने पहुंचा। चुनाव अधिकारी के टेबल पर पहुंचा तो दावेदार ने अपने साथी से कहा, भैया शपथ लगा है कि नहीं। बोला वकील साहब के पास भूल गए हैं। बाद में शपथ पत्र लाकर शामिल किया। इसी तरह कई अन्य परेशान रहे।
शहर के अलग-अलग वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार आवेदन जमा करने पहुंचे। इस दौरान वार्ड नंबर दस से एक निर्दीलय दवेदार आवेदन जमा करने पहुंचा। चुनाव अधिकारी के टेबल पर पहुंचा तो दावेदार ने अपने साथी से कहा, भैया शपथ लगा है कि नहीं। बोला वकील साहब के पास भूल गए हैं। बाद में शपथ पत्र लाकर शामिल किया। इसी तरह कई अन्य परेशान रहे।
मैं पार्टी छोड़ दूंगा...
कलेक्ट्रेट में दोपहर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता कल्लू मारवाड़ी ने कहा पार्टी की लंबे समय से सेवा की। टिकट नहीं दिया। हारे हुए उम्मीदवार को भी दावेदार बना दिया है। मैँ पार्टी छोड़ दूंगा। साथ में पूर्व विधायक राजनरायण पुरनी में रहे।
कलेक्ट्रेट में दोपहर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता कल्लू मारवाड़ी ने कहा पार्टी की लंबे समय से सेवा की। टिकट नहीं दिया। हारे हुए उम्मीदवार को भी दावेदार बना दिया है। मैँ पार्टी छोड़ दूंगा। साथ में पूर्व विधायक राजनरायण पुरनी में रहे।