Municipal elections- बगावत का बिगुल बजा... विधायक के घर विरोध प्रदर्शन
-दिनभर इंतजार के बाद आधी रात को जताया विरोध, वार्डों में हुई नारेबाजी
-भाजपा की वायरल सूची से बिफरे दावेदार, पार्षदों ने छोड़ी पार्टी,
-इंदौर में संभागीय समिति में देर रात तक मंथन, आज होगी सूची जारी
खंडवा
Published: June 16, 2022 12:55:28 pm
खंडवा. नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से पार्षद के लिए दावेदारों की की वायरल सूची पर आक्रोश उभर गया। बुधवार को दिनभर सूची के इंतजार के बाद कार्यकर्ताओं और पार्षद के दावेदारों ने विधायक देवेंद्र वर्मा के घर आधी रात को प्रदर्शन किया। वायरल सूची में मौजूदा पार्षदों के टिकट कटने की सूचना पर भी वार्डों में प्रर्दशन हुए, जबकि पार्टी की ओर से देर रात तक अधिकृत सूची जारी नहीं हुई। विहिप के पदाधिकारी रवींद्र अव्हाड़ ने भी विरोध का बिगुल बजा दिया, आव्हाड़ खुद पार्षद के लिए और बहन के लिए महापौर का टिकट मांग रहे थे। टिकट नहीं होने की आशंका के चलते उन्होंने निर्दलीय चुनाव का एलान किया है।
पार्षद प्रत्याशी तय करने के लिए भाजपा की संभागीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक इंदौर में हुई। शाम को बैठक के दौरान ही वॉटसअप पर एक सूची वायरल हुई, जिसमें करीब 30 वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए। सूची में कई नाम ऐसे थे, जिन पर मंत्री विजय शाह और विधायक देवेंद्र वर्मा के बीच खींचतान चल रही थी। इनमें विधायक समर्थित प्रत्याशियों के नाम नहीं थे। वायरल सूची लेकर महाराणा प्रताप वार्ड के कुछ लोग विधायक देवेंद्र वर्मा के निवास पर भी पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। वहीं, रामेश्वार वार्ड से दावेदारी जताने वाले भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी का नाम भी सूची में नहीं होने से पति व वार्डवासियों ने देर रात गजानन बाबा मंदिर के पास भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की।
निवर्तमान, पूर्व पार्षदों ने छोड़ी पार्टी
बुधवार शाम को संत विनोबाभावे वार्ड के निवृत्तमान भाजपा पार्षद मनीष कप्तान और उनकी पत्नी सुषमा पाटिल कांग्रेस महापौर प्रत्याशी आशा मिश्रा के घर पहुंचे और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। मनीष कप्तान का कहना था कि संगठन में भाई-भतीजा और प_ा वाद चल रहा है। पत्नी सुषमा के लिए टिकट मांगा था, लेकिन प_ावाद के चलते पैनल से नाम ही हटा दिया। इसके विरोध में पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली, सूरजकुंड वार्ड के पूर्व पार्षद विजयभाले राव में भाजपा छोड़कर आशा मिश्रा के घर जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

खंडवा. टिकट वितरण को लेकर विधायक के घर विरोध करने पहुंचे महाराण प्रताप वार्ड के लोग।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
