मप्र सेट परीक्षा में 6 की जगह 15% की जाए अभ्यर्थियों की पात्रता
खंडवाPublished: Sep 10, 2023 11:28:16 pm
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित विधायक, मंत्री समेत जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


Eligibility of candidates should be increased to 15% instead of 6 in MP SET exam.
खंडवा. प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा ( मप्र सेट ) में 6 % के स्थान पर 15 % अभ्यर्थियों को पास करने की पात्रता बढ़ाई जाए। अभ्यर्थियों ने वर्ष 2022 में विषय वार परीक्षा में पात्रता प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित क्षेत्रीय विधायकों और वन मंत्री विजय शाह समेत जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से कहा कि मप्र पात्रता परीक्षा ( सेट ) 2022 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए पात्रता पंद्रह प्रतिशत की जाए।