6 लाख रुपए निकाल लिए जाने का आरोप जिले के सेवा सहकारी समिति अत्तर में कृषक जयराम चौधरी समेत उनकी पत्नी अंजु बाई और पिता रूखडू का खाता है। सहकारी समिति प्रबंधक मुरारजी पाटिल और कर्मचारी कमलेश चौधरी पर कृषक परिवार के फर्जी हस्ताक्षर कर 6 लाख रुपए निकाल लिए जाने का आरोप है। अत्तर गांव निवासी पीडि़त कृषक जयराम चौधरी ने जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को आवेदन देकर पैसे वापस खाते में जमा कराने की मांग की है। मामले में अपर कलेक्टर को आवेदन देकर पैसे दिलाने की मांग की है।
राजीनामा के बाद जमा नहीं किया पैसे
कृषक ने 181 पर शिकायत की तो प्रबंधक ने पंचायत बुलाकर पैसे वापस खाते में जमा करने के लिए राजीनामा किया। दो बार राजीनामा करने के बाद भी पैसे वापस करने से मुकर गया। कृषि परेशान होने के बाद जनसुनवाई में अधिकारियों से शिकायत की है।
शिकायत बंद करा दो पैसे दिलवा दूंगा
किसान ने अपर कलेक्टर को बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। बड़ाबम पर स्थित कार्यालय में बैठे अधिकारी कह रहे हैं। शिकायत बंद कर दो। पैसे वापस करा दूंगा। किसान ने जवाब दिया कि पहले जांच कराइए। फिर शिकायत बंद कराएंगे।
वर्जन...
किसान का आवेदन मिला है। इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर जिम्मेदारों से वसूली कराई जाएगी। दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई भी होगी।
शंकरलाल सिंगाड़े, अपर कलेक्टर
राजीनामा के बाद जमा नहीं किया पैसे
कृषक ने 181 पर शिकायत की तो प्रबंधक ने पंचायत बुलाकर पैसे वापस खाते में जमा करने के लिए राजीनामा किया। दो बार राजीनामा करने के बाद भी पैसे वापस करने से मुकर गया। कृषि परेशान होने के बाद जनसुनवाई में अधिकारियों से शिकायत की है।
शिकायत बंद करा दो पैसे दिलवा दूंगा
किसान ने अपर कलेक्टर को बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। बड़ाबम पर स्थित कार्यालय में बैठे अधिकारी कह रहे हैं। शिकायत बंद कर दो। पैसे वापस करा दूंगा। किसान ने जवाब दिया कि पहले जांच कराइए। फिर शिकायत बंद कराएंगे।
वर्जन...
किसान का आवेदन मिला है। इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर जिम्मेदारों से वसूली कराई जाएगी। दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई भी होगी।
शंकरलाल सिंगाड़े, अपर कलेक्टर