scriptलॉक डाउन में भी ढाबा खोलकर बेच रहे थे शराब | Even after lock down, they were selling liquor | Patrika News

लॉक डाउन में भी ढाबा खोलकर बेच रहे थे शराब

locationखंडवाPublished: Mar 31, 2020 10:31:14 pm

-एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार ने की कार्रवाई

लॉक डाउन में भी ढाबा खोलकर बेच रहे थे शराब

-एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार ने की कार्रवाई

खंडवा. कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉक डाउन में जहां एक ओर लोगों को खाद्य सामग्री बड़ी मुश्किल से उपलब्ध हो पा रही है। वहीं, अवैध शराब का धंधा करने वाले बेखौफ होकर शराब पिलाने में लगे हुए है। मंगलवार को हरसूद एसडीएम, एसडीओपी और खालवा तहसीलदार ने रोशनी में एक ढाबे से शराब जब्त कर ढाबा संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। हरसूद एसडीएम डॉ. परीक्षित झाड़े, एसडीओपी राजेश निगवाल, खालवा तहसीलदार अतुलेश सिंह ने रोशनी स्थित राजपूत ढाबे पर दबिाश् दी। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि लॉक डाउन में भी ढाबा खुला है और शराब बेची जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां दबिश के दौरान ढाबे पर कोई भी मौजूद नहीं था, लेकिन ढाबे का दरवाजा खुला हुआ था। तहसीलदार अतुलेश सिंह ने बताया कि यहां खाना बनाने की पूरी तैयारी थी। सब्जी की तरी भी बनी हुई थी। तलाशी लेने पर यहां से देशी विदेशी शराब के क्वाटर मिले। जिसके बाद रोशनी चौकी प्रभारी को बुलवाकर आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत केस दर्ज कराया गया। वहीं, लॉक डाउन में धारा 144 का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत भी ढाबा संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए है। कार्रवाई में हलका पटवारी हरिओम लौवंशी, सचिव राधेश्याम नागोले भी शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो