scriptपहले घर से शुरू की परीक्षा, अब निरस्त की | Examination started from home first, now canceled | Patrika News

पहले घर से शुरू की परीक्षा, अब निरस्त की

locationखंडवाPublished: Apr 17, 2021 11:38:41 am

Submitted by:

harinath dwivedi

लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किए

All examinations held till April 11 postponed

All examinations held till April 11 postponed

खंडवा. हाल ही में शुरू हुई 9 वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं को बीच में ही निरस्त कर दिया गया है। अब इन कक्षाओं को मूल्यांकन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध शुक्रवार को लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किए।
आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के विस्तार और जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए पूर्व में जारी निर्देश निरस्त कर दिए गए है। बता दें कि १२ अपै्रल को ही जिले के स्कूलों से ९वीं और ११वीं के छात्रों को बुलाकर कॉपी और प्रश्न पत्र जारी किए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके भालेराव ने बताया कि हाल ही में परीक्षार्थियों को कॉपी और प्रश्न पत्र स्कूल के माध्यम से जारी किए गए थे। कई विद्यार्थियों ने तो आधे से अधिक प्रश्न पत्र हल भी कर लिए थे, लेकिन अब यह परीक्षा निरस्त हो गई है। अब इन विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा नहीं ली जाएगी और उनका मूल्यांकन अकादमिक सत्र के दौरान पूर्व में किए गए मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो