मेडिकल कॉलेज अस्पताल को शुरू करने की कवायद
-ए-ब्लॉक में शुरू होंगे वार्ड, कोविड आइसीयू रहेगा यथावत, मॉड्यूलर ओटी भी इसी माह में होगी चालू
खंडवा
Updated: April 02, 2022 01:04:59 pm
खंडवा.
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। नंदकुमारसिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा में अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भी पूरी तरह से शुरू करने की तैयारी हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ए-ब्लॉक में वार्ड शिफ्टिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए शनिवार से प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इसी माह में बी-ब्लॉक स्थित नई मॉड्यूलर ओटी भी शुरू कर दी जाएगी। कोविड-19 की चौथी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए ए-ब्लॉक में कोविड आइसीयू को फिलहाल यथावत रखा जाएगा।
जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति शून्य हो गई है। जिला कोविड-19 मुक्त भी हो चुका है। यहां पिछले 28 दिन से कोई मरीज नहीं मिला है। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल को पूर्ण रूप से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ए-ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर बैठक हुई है। जिसमें पुराने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड को ए-ब्लॉक में शिफ्ट करने की चर्चा हुई। ए-ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर सर्जिकल वार्ड बनाया जाएगा। जिसमें हड्डी रोग, जनरल सर्जरी और नाक-कान-गला विभाग के ऑपरेशन वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। बैठक में मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अनंत पंवार, सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत, आरएमओ डॉ. शक्तिसिंह राठौर, ईएनटी विभाग एचओडी डॉ. संजय अग्रवाल, सर्जरी विभाग एचओडी डॉ. अजय गंगजी, ऑर्थो विभाग एचओडी डॉ. महेंद्र पंवार, सहायक अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील बाजोजिया व अन्य विभागों के एचओडी मौजूद थे।
मॉड्यूलर ओटी शुरू होने में लगेंगे 15 दिन
ए-ब्लॉक में वार्ड शिफ्ट करने की प्रक्रिया शनिवार से आंरभ हो जाएगी। वहीं, बी-ब्लॉक की मॉड्यूलर ओटी को शुरू करने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। यहां मॉड्यूलर ओटी के उपकरणों की सफाई के लिए सेंट्रल स्ट्रेलाइजेशन एंड सर्विस डिपार्टमेंट अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि ओटी शुरू करने पर सीएसएसडी का काम पूरा नहीं होने पर मेनुअल सर्विस के माध्यम से उपकरणों की साफ-सफाई की जाएगी। मॉड्यूलर ओटी शुरू होने तक जिला अस्पताल में मौजूद पुरानी ओटी में ऑपरेशन के बाद मरीजों को ए-ब्लॉक की तीसरी मंजिल स्थित वार्ड में भेजा जाएगा।
कर रहे वार्ड शुरू करने की तैयारी
ए-ब्लॉक में वार्ड शुरू करने की तैयारी की जा रही है। दूसरी मंजिल पर बने कोविड आइसीयू को यथावत रखा जाएगा। पहले चरण में तीसरी मंजिल पर सर्जरी वार्ड शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे कर जनरल वार्ड भी यहां शिफ्ट किए जाएंगे। मॉड्यूलर ओटी भी इसी माह में चालू कर दी जाएगी।
डॉ. अनंत पंवार, डीन मेडिकल कॉलेज

खंडवा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ए-ब्लॉक में कोविड के दौरान किए पार्टिशन को हटाया गया।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
