खंडवाPublished: Oct 13, 2022 02:00:52 pm
shailendra tiwari
हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार (Kishore Kumar) प्रदेश के खंडवा के रहने वाले थे। उनकी जिंदगी के कुछ किस्से इतने मशहूर हुए कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। नाम पूछने पर वे बताते थे रशोकि रमाकु।
खंडवा।। जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना...किशोर दा(Kishore Kumar superhit songs) का यह गीत उनकी जिंदगी की तस्वीर भी बयां करता है। शायद यही कि लव, ट्रेजडी, ड्रामा, एक्शन हर चीज उनकी जिंदगी में अंत समय तक जुड़े रहे। आज सुरों में सधी हर किसी पर अपना जादू चलाने वाली आवाज के मालिक किशोर कुमार की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज हम आपको बता रहे हैं उनके जीवन के कुछ ऐसे किस्से जिन्हें सुनकर आप भावुक भी होंगे तो हैरान भी। पढ़ें पूरी खबर...