ट्रैक्टर ट्रॉली किराए पर लेकर गायब हो जाता है फर्जी ठेकेदार
छैगांव माखन क्षेत्र में दो व्यक्ति बने शिकार, कसरावद में भी इसी तरह की ठगी, एग्रीमेंट के बाद आरोपी हो जाता है फरार
खंडवा
Updated: June 12, 2022 11:45:08 pm
खंडवा. एक ऐसा ठग जो किसानों को अपना शिकार बनाता। पहले उन्हें भरोसे में लेता है फिर उनके ट्रैक्ट्रर ट्रॉली कंपनी में लगाने की बात करता है। किसान के तैयार होते ही एग्रीमेंट कराने के बाद ट्रैक्टर टॉली लेकर यह ठग गायब हो जाता है। ऐसे दो मामले छैगांव माखन क्षेत्र में सामने आए हैं। पुलिस एफआइआर दर्ज करने के बाद अब जांच कार्रवाई में जुटी है।
जांच के बाद एफआइआर
पुलिस का कहना है कि हरजिंदर पिता देवेन्द्र कपूर निवासी जवाहर मार्ग सनावद जिला खरगोन खुद को ठेकेदार बताता था। वह कंपनी के काम में ट्रैक्टर ट्रॉली लगाने का झांसा देकर वाहन किराए पर लेने के बाद गायब हो गया। गोरेलाल पिता नत्थू निवासी छिरवेल और शेरू नाम के व्यक्ति ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में आइपीसी की धारा 420, 406 के तहत केस दर्ज किया है।
भरोसे का एग्रीमेंट
ग्रामीणों में भरोसा कायम करने के लिए आरोपी हरजिंदर 11 महीने का एग्रीमेंट करता है। उसने गोरेलाल और शेरू से भी एग्रीमेंट किया। शेरू का ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर उसे 20 हजार रुपए महीना देने को कहा और गोरेलाल की ट्रॉली किराए पर लेकर उसे 15 हजार रुपए देने की बात तय हुई। एग्रीमेंट के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आरोपी गायब हो गया।
कसरावद में पुलिस ने पकड़ा
छैगांव माखन थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय ने बताया कि आरोपी को खरगोन जिले की कसरावद थाना पुलिस ने इसी तरह के एक मामले में पकड़ा है। अब आरोपी को अदालत के आदेश से खंडवा लेकर आएंगे। अब तक की जांच में यह पता चला है कि इसी तरह की ठगी आरोपी कई लोगों के साथ कर चुका है।
फोन पर करता है बात
छैगांव माखन में अपराध कायम होने से पहले पुलिस ने प्रकरण की जांच के दौरान हरजिंदर से फोन पर बात की तो उसने एक ठेकेदार की तरह ही बात की। आरोपी ने पुलिस को कहा कि उसने एग्रीमेंट किया है और टैक्टर ट्रॉली सुरक्षित हैं, जिसका वह किराया देगा। लेकिन जब पुलिस को पता चला कि आरोपी की नीयत में खोट है और वह कई घटनाएं कर चुका है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

Fake contractor disappears after renting a tractor trolley
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
