scriptकोतवाली Ti के नाम की बनाई फर्जी फेसबुक ID, दोस्तों से मांगे रुपए | Fake Facebook ID created in name of Police Inspector, demanded money | Patrika News
खंडवा

कोतवाली Ti के नाम की बनाई फर्जी फेसबुक ID, दोस्तों से मांगे रुपए

कोतवाली टीआइ की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मांगे रुपए, साइबर सेल में शिकायत की

खंडवाSep 18, 2020 / 10:44 pm

जितेंद्र तिवारी

Fake Facebook ID created in Badmer

Fake Facebook ID

खंडवा. साइबर ठगों का नया कारनामा सामने आया है। बदमाशों ने कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई के नाम की फर्जी फेसबुक आइडी बनाई है। फर्जी आइडी से टीआइ मंडलोई के परिचितों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की गई। इसी दौरान परिचित ने टीआइ को फोन कर रुपए मांगने की बात को लेकर बात की तो मामला उजागर हुआ। मामले में टीआइ मंडलोई ने साइबर सेल में शिकायत की है। फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर परिचितों से रुपए मांगने के मामले में साइबर सेल पड़ताल कर रही है। जांच के दौरान सामने आया कि कोतवाली टीआइ बीएल मंडलोई के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी राजस्थान के मोबाइल नंबर से बनाई गई थी। पुलिस ने उक्त आइडी की डिटेल निकालने और जानकारी के लिए फेसबुक कार्यालय को पत्र लिखा है। रिमांड पर सांसी गैंग से गुर्गों से पूछताछ, वारदात में पहने कपड़े बरामद
खंडवा. लोहामंडी क्षेत्र से व्यवसायी का 3.60 लाख रुपए से भरा बैग चोरी करने वाले सांसी गैंग से गुर्गों से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में साक्ष्य जुटा रही है। वहीं शुक्रवार को आरोपियों से वारदात के दौरान पहने कपड़े बरामद किए गए। पुलिस ने मनावर और उज्जैन के बडनग़र थाना पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना दी है। दोनों जिलों की पुलिस खंडवा आकर आरोपियों से पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि व्यवसायी का रुपयों से भरा बैग चोरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सांसी गैंग के आरोपी संतोष पिता कृष्णा कोड़ान (19), सुधीर पिता सिंधी सांसी (35), अजय पिता कप्तान सिंह (27) सभी निवासी गुलखेड़ी (राजगढ़) और नौ वर्षीय बाल अपचारी को गुरुवार को गिरफ्तार किया था।

Home / Khandwa / कोतवाली Ti के नाम की बनाई फर्जी फेसबुक ID, दोस्तों से मांगे रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो