scriptFarmers asked DDA Agriculture why not clarify the payment | किसानों ने डीडीए कृषि से पूछा भुगतान क्यों नहीं स्पष्ट करें, लिस्ट जारी हो | Patrika News

किसानों ने डीडीए कृषि से पूछा भुगतान क्यों नहीं स्पष्ट करें, लिस्ट जारी हो

locationखंडवाPublished: Jun 28, 2023 12:47:09 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

को-ऑपरेटिव में बीमा का भुगतान, राष्ट्रीयकृत बैंक में नहीं आया क्लेम का मामला

 Farmers
Farmers
खंडवा . प्रधानमंत्री फसल बीमा के भुगतान में अनियमितता को लेकर मंगलवार को किसान लामबंद हो गए। संयुक्त कृषक संगठन ने डीडीए कृषि को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर कहा कि फसल बीमा वितरण की ग्रामवार सूची दी जाए। किसानों ने डीडीए कृषि से पूछा है कि को-ऑपरेटिव सेक्टर में फसल बीमा का पैसा पहुंचा गया है, लेकिन उसी गांव के आधे से अधिक किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों में फसल बीमा का क्लेम नहीं आया है। इसको स्पष्ट किया जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.