किसानों ने डीडीए कृषि से पूछा भुगतान क्यों नहीं स्पष्ट करें, लिस्ट जारी हो
खंडवाPublished: Jun 28, 2023 12:47:09 pm
को-ऑपरेटिव में बीमा का भुगतान, राष्ट्रीयकृत बैंक में नहीं आया क्लेम का मामला


Farmers
खंडवा . प्रधानमंत्री फसल बीमा के भुगतान में अनियमितता को लेकर मंगलवार को किसान लामबंद हो गए। संयुक्त कृषक संगठन ने डीडीए कृषि को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर कहा कि फसल बीमा वितरण की ग्रामवार सूची दी जाए। किसानों ने डीडीए कृषि से पूछा है कि को-ऑपरेटिव सेक्टर में फसल बीमा का पैसा पहुंचा गया है, लेकिन उसी गांव के आधे से अधिक किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों में फसल बीमा का क्लेम नहीं आया है। इसको स्पष्ट किया जाए।