scriptFarmers did not get Rs 3.17 crore grant on drip sprinkler | किसानों को ड्रिप स्प्रिंकलर पर नहीं मिला 3.17 करोड़ रुपए का अनुदान | Patrika News

किसानों को ड्रिप स्प्रिंकलर पर नहीं मिला 3.17 करोड़ रुपए का अनुदान

locationखंडवाPublished: Mar 19, 2023 01:44:46 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

लक्ष्य 504 हेक्टेयर का , पांच हजार से अधिक किसानों ने किया आवेदन

Farmers
Farmers
खंडवा . प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ड्रिप स्प्रिंकलर की योजना कागजी प्रक्रिया में उलझी हुई है। इससे अभी तक किसानों को स्प्रिंकलर खरीदी के लिए 3.17 करोड़ रुपए के अनुदान का लाभ नहीं मिल सका। चालू वित्तीय वर्ष बीतने को है। अभी तक दस किसानों का ही सत्यापन हुआ। लॉटरी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इससे लक्षित किसानों को योजना के तहत लाभ नहीं मिल सका है। उद्यानिकी अधिकारियों का दावा है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद भोपाल स्तर पर जनवरी से लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसानों को लाभ मिलने लगा है।उद्यानिकी विभाग में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को ड्रिप स्प्रिंकलर खरीदी में अनुदान दे रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.