scriptFarmers will prepare onion powder in MP | एमपी में किसान तैयार करेंगे प्याज का पाउडर, जलगांव में उत्पादन की देखने पहुंचे बारीकियां | Patrika News

एमपी में किसान तैयार करेंगे प्याज का पाउडर, जलगांव में उत्पादन की देखने पहुंचे बारीकियां

locationखंडवाPublished: May 13, 2022 12:21:41 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट में उत्पादन की जानी बारीकियां

Farmers will prepare onion powder in MP
Farmers will prepare onion powder in MP
खंडवा. जिले के किसान जल्द ही प्याज उत्पादन के साथ ही प्याज का पाउडर तैयार करेंगे। फूड प्रोसेसिंग की एक यूनिट जल्द ही चालू हो जाएगी। इसके अलावा अन्य यूनिटें लगाने के लिए युवा किसानों ने आवेदन किया है। गुरुवार की सुबह उद्यानिक उप संचालक राजू बड़वाया की अगुवाई में आधा दर्जन किसान व कृषि विकास अधिकारी के साथ जलगांव स्थित जैन इरिगेशन पहुंचे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.