एमपी में किसान तैयार करेंगे प्याज का पाउडर, जलगांव में उत्पादन की देखने पहुंचे बारीकियां
खंडवाPublished: May 13, 2022 12:21:41 pm
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट में उत्पादन की जानी बारीकियां


Farmers will prepare onion powder in MP
खंडवा. जिले के किसान जल्द ही प्याज उत्पादन के साथ ही प्याज का पाउडर तैयार करेंगे। फूड प्रोसेसिंग की एक यूनिट जल्द ही चालू हो जाएगी। इसके अलावा अन्य यूनिटें लगाने के लिए युवा किसानों ने आवेदन किया है। गुरुवार की सुबह उद्यानिक उप संचालक राजू बड़वाया की अगुवाई में आधा दर्जन किसान व कृषि विकास अधिकारी के साथ जलगांव स्थित जैन इरिगेशन पहुंचे।