नर्सिंग की परीक्षा देने जा रहे थे खरगोन
मारुति में हुई अचानक आग की घटना के बाद उसमें बैठे बच्चों ने चालक की बात पर सतर्कता दिखाई और वाहन में शार्ट-सर्किट होते ही सभी वहीं वाहन से उतरते। बालिकाओं ने पूछताछ में बताया कि वाहन में सवार सात बच्चे खरगोन में होने वाले नर्सिंग की परीक्षा देने जा रहे थे। तभी यह घटना घटित हुई। हम सभी लोग बड़वाह के पास देवास जिले के एक ही गांव में रहने वाले हैं। वाहन में घटना के समय छह लड़कियां एवं एक लड़का सवार होकर परीक्षा देने जा रहे थे लेकिन शॉर्ट-सर्किट के बाद आग लगने से अन्य साधनों से परीक्षा देने रवाना हुए। वहीं गनीमत रही कि कोई बड़ी बड़ी जनहानि नहीं हुई।