खंडवा

नागचून रोड से खंडवा में कोरोना की दस्तक, एक पॉजिटिव मरीज आया सामने

लालचौकी गेट से खानशाहवली की ओर जाने वाले रास्ते किए सील, पुलिस बल तैनात, मरीज को अस्पताल में कराया भर्ती

खंडवाApr 08, 2020 / 09:10 pm

जितेंद्र तिवारी

First corona positive patient found in Khandwa

खंडवा. इंदौर, भोपाल के बाद अब खंडवा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। नागचून रोड से कोरोना वायरस ने शहर में प्रवेश किया। होम आइसोलेट मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही हड़कंप मच गया। तबाड़तोड़ जिला प्रशासन और पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ उक्त कोरोना मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। वहीं परिवार के लोगों की जांच शुरू की। इसके बाद उक्त क्षेत्र को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। लोगों की आवाजाही बंद की गई है। वहीं आसपास रहने वाले लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। लालचौकी गेट से स्टॉपर लगाकर रास्ता बंद किया गया है।
घबराए नहीं मरीज की हालत में है सुधार

कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया बुधवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले के एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों द्वारा मार्च माह में विदेश यात्रा की गई थी। इस कारण से यह व्यक्ति पहले से ही होम क्वारेंटाइन था। होम क्वारेंटाइन के दौरान इस व्यक्ति में बुखार के लक्षण पाए गए। इस पर सेंपल मेडिकल कॉलेज की लेब में जांच के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने बताया कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही परिवारजनों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र का सर्वे चिकित्सा विभाग के दल द्वारा गुरुवार से किया जाएगा। साथ ही इस मरीज व उसके परिवारजनों के गत दिनों संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील कि कोई घबराए नहीं। कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत अभी बेहतर है।

Home / Khandwa / नागचून रोड से खंडवा में कोरोना की दस्तक, एक पॉजिटिव मरीज आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.