समर्थन मूल्य 2022-23 : केंद्र पर जिले के पांच हजार किसानों ने नहीं बेचा चना
खंडवाPublished: Jun 04, 2023 01:09:04 am
समर्थन मूल्य पर 28297 करोड़ रुपए का उपार्जन, स्लाट बुक कराने के बाद भी नहीं पहुंचे किसान


Support price : Government owes Rs 133 crore to farmers
खंडवा . चालू सीजन में समर्थन मूल्य पर चना बेचने रजिस्ट्रेशन कराने वाले पांच हजार से ज्यादा किसान इस बार भी केंद्र पर नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं 696 किसानों ने स्लॉट बुक कराने के बाद भी उपज नहीं बेची। जबकि इस बार चने का भाव बाजार की तुलना में औसत समर्थन 800 रुपए तक अधिक रहा। इस साल किसानों ने 282 करोड़ रुपए कीमत का चना उपार्जन किया है। जबकि पिछले साल 314 करोड़ रुपए का चना बेचा था। जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट के अनुसार चालू सीजन में पंजीयन 20, 887 किसानों ने पंजीयन कराया था। इनमें 16447 ने स्लाट बुक कराया और बेचने के लिए केंद्र पर 15,751 किसान ही पहुंचे। इस बार 5 लाख 30 हजार 400 क्विंटल चना की तौल हुई है। इसकी कुल कीमत 282 करोड़ रुपए होती है।