71 हजार परिवार प्रभावित
जिले में 2.29 लाख से अधिक पात्र परिवारों को मार्च में राशन वितरण किया जाना है। 27 मार्च की शाम पांच बजे की स्थित में 1.58 लाख परिवारों को राशन वितरण किया गया है। जबकि अभी 71 हजार परिवार ( 3.55 लाख सदस्य ) के हिस्से का राशन उचित मूल्य दुकानों में कैद है। चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में चार दिन 71 हजार परिवारों को राशन वितरण करना होगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की शिथिलता के चलते आधार आधारित खाद्यान्न वितरण (एआइइपीडीएस) व्यवस्था के बावजूद वितरण व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रहा है।
जिले में 2.29 लाख से अधिक पात्र परिवारों को मार्च में राशन वितरण किया जाना है। 27 मार्च की शाम पांच बजे की स्थित में 1.58 लाख परिवारों को राशन वितरण किया गया है। जबकि अभी 71 हजार परिवार ( 3.55 लाख सदस्य ) के हिस्से का राशन उचित मूल्य दुकानों में कैद है। चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में चार दिन 71 हजार परिवारों को राशन वितरण करना होगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की शिथिलता के चलते आधार आधारित खाद्यान्न वितरण (एआइइपीडीएस) व्यवस्था के बावजूद वितरण व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रहा है।
ओंकारेश्वर में 15 प्रतिशत ही वितरण
चालू माह में ओंकारेश्वर में अभी तक 15 प्रतिशत ही राशन का वितरण हो सका है। यहां 1686 परिवार हैं। अभी तक 262 परिवारो को खाद्यान्न वितरण किया गया है। कुल मिलाकर 15.53 प्रतिशत राशन वितरण हो सका है। इसी तरह मूंदी नगर परिषद में 1846 परिवार है। 541 को राशन वितरण हो सका है।
चालू माह में ओंकारेश्वर में अभी तक 15 प्रतिशत ही राशन का वितरण हो सका है। यहां 1686 परिवार हैं। अभी तक 262 परिवारो को खाद्यान्न वितरण किया गया है। कुल मिलाकर 15.53 प्रतिशत राशन वितरण हो सका है। इसी तरह मूंदी नगर परिषद में 1846 परिवार है। 541 को राशन वितरण हो सका है।
फैक्ट फाइल
जनपद पंचायत कुल परिवार अब तक राशन मिले परिवार
बलड़ी 9625 6132
छैगांव माखन 23848 15861
हरसूद 14276 10486
खालवा 45293 33457
खंडवा 24409 16908
पंधाना 41345 29555
पुनासा 35906 20375
नगर पंचायत
खंडवा 25891 20692
छनेरा 3406 2604
मूंदी 1846 541
ओंकारेश्वर 1686 262
पंधाना 2078 1801
------------------------------
कुल 2,29,609 1,58,674
------------------------------
नोट: आंकड़े 27 मार्च की स्थित में खाद्य विभाग की साइट से लिए गए हैं।
जनपद पंचायत कुल परिवार अब तक राशन मिले परिवार
बलड़ी 9625 6132
छैगांव माखन 23848 15861
हरसूद 14276 10486
खालवा 45293 33457
खंडवा 24409 16908
पंधाना 41345 29555
पुनासा 35906 20375
नगर पंचायत
खंडवा 25891 20692
छनेरा 3406 2604
मूंदी 1846 541
ओंकारेश्वर 1686 262
पंधाना 2078 1801
------------------------------
कुल 2,29,609 1,58,674
------------------------------
नोट: आंकड़े 27 मार्च की स्थित में खाद्य विभाग की साइट से लिए गए हैं।