खंडवाPublished: Jan 28, 2022 06:48:08 pm
Shailendra Sharma
सुसाइड से पहले वीडियो में कहा- जिंदगी से हारकर जान दे रहा हूं...बच्चों का ख्याल रखना...
खंडवा. मैं सबके पैसे देने वाला था...आज नहीं तो कल देता लेकिन दे देता..पर मुझे सबने बहुत परेशान कर दिया है इसलिए जान दे रहा हूं...मेरे बच्चों का ख्याल रखना और मेरी बॉडी को महू में दफन कर देना। ये वो लास्ट मैसेज है जिसे भेजने के बाद युवक ने नर्मदा नदी के पुल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना गुरुवार दोपहर की है जब घासपुरा के रहने वाले फॉरेस्टकर्मी शेख जुनैद ने मोरटक्का के पास नर्मदा पुल से कूदकर खुदकुशी कर ली।