scriptForest worker commits suicide by jumping into Narmada river | पुल पर रोकी कार और लगा दी नर्मदा नदी में छलांग, देखें आखिरी वीडियो | Patrika News

पुल पर रोकी कार और लगा दी नर्मदा नदी में छलांग, देखें आखिरी वीडियो

locationखंडवाPublished: Jan 28, 2022 06:48:08 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

सुसाइड से पहले वीडियो में कहा- जिंदगी से हारकर जान दे रहा हूं...बच्चों का ख्याल रखना...

khandwa_suicide.jpg

खंडवा. मैं सबके पैसे देने वाला था...आज नहीं तो कल देता लेकिन दे देता..पर मुझे सबने बहुत परेशान कर दिया है इसलिए जान दे रहा हूं...मेरे बच्चों का ख्याल रखना और मेरी बॉडी को महू में दफन कर देना। ये वो लास्ट मैसेज है जिसे भेजने के बाद युवक ने नर्मदा नदी के पुल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना गुरुवार दोपहर की है जब घासपुरा के रहने वाले फॉरेस्टकर्मी शेख जुनैद ने मोरटक्का के पास नर्मदा पुल से कूदकर खुदकुशी कर ली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.