Honesty... मोबाइल से भरा पार्सल मिला, बुजुर्ग ने धूप में भटकते हुए खोजा मालिक को
-कुरियर बांटने जाते समय डिलेवरी बॉय की बाइक से पार्सल गिरा था गड्ढे में
-बदमाश से छुड़ाकर पार्सल को बुजुर्ग ने पहुंचाया डिलेवरी बॉय तक
खंडवा
Published: May 12, 2022 12:43:25 pm
खंडवा.
ईमानदारी की मिसाल बने एक बुजुर्ग ने डिलेवरी बॉय के पार्सल को उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए पहले तो बदमाश से भिड़े, फिर उसकी तलाश में धूप में भटकते रहे। आखिरकार पार्सल को सही हाथों में पहुंचाकर ही अपने घर रवाना हुए। पार्सल में करीब एक लाख रुपए के मोबाइल और घडिय़ां मौजूद थी। घटना मंगलवार सुबह रामेश्वर चौकी क्षेत्र की है। बुजुर्ग ने डिलेवरी बॉय को पुलिस की मौजूदगी में पार्सल सौंपा।
फूल बाजार गली स्थित होटल में रेस्टोरेंट संभालने वाले निर्मल दीक्षित रोजाना की तरह सुबह 10.30 बजे होटल से नवचंडी क्षेत्र स्थित घर के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान निर्माणाधीन रामेश्वर पुलिया के पास बायपास रोड के गड्ढे में एक पार्सल पड़ा दिखा। वे उतरकर पार्सल उठाने पहुंचे ही थे कि एक बदमाश पार्सल लेकर भागने लगा। ये देख बुजुर्ग ने बदमाश के पीछे दौड़ लगाई और पार्सल छुड़वाया। इसके बाद वें रामेश्वर पुलिस चौकी पहुंचे और सारी घटना बताकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी को पार्सल सौंपा। इसके बाद बुजुर्ग निर्मल दीक्षित का मन नहीं माना और वें पार्सल के मालिक की तलाश में निकल पड़े। पार्सल ऑनलाइन डिलेवरी से संबंधित था। जिसके चलते दीक्षित ने चार से पांच कुरियर सर्विस पहुंचकर जानकारी ली।
कुरियर सर्विस वाले ने की मदद
पार्सल मालिक की तलाश में दीक्षित रामेश्वर रोड स्थित पार्सल सर्विस पहुंचे। यहां सारी घटना की जानकारी लेने के बाद कुरियस सर्विस वाले ने कहा कि आप भटकों मत, वो सभी कुरियर वालों को जानता है, अभी पता करता हूं। इसके बाद कुरियर सर्विस वाले ने फोन लगाकर अन्य कुरियर वालों से जानकारी लेना शुरू किया। पहला ही फोन गुम पार्सल के डिलेवरी बॉय को लग गया। डिलेवरी बॉय शिवेश चौहान ने बताया कि वो गुम पार्सल को ही ढूंढ रहा था। इसके बाद दीक्षित ने डिलेवरी बॉय को रामेश्वर चौकी बुलवाया। यहां पुलिस ने पूरी तरह से तस्दीक करने के बाद दीक्षित के हाथों डिलेवरी बॉय को पार्सल सौंपा।

खंडवा. पुलिस चौकी में डिलेवरी बॉय को पार्सल सौंपते निर्मल दीक्षित।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
