scriptफर्जी अधिकारी बनकर महिला ने ऐसा किया काम,पढ़कर चौंक जाएंगे आप | Fraud in khandwa | Patrika News

फर्जी अधिकारी बनकर महिला ने ऐसा किया काम,पढ़कर चौंक जाएंगे आप

locationखंडवाPublished: Sep 18, 2018 12:41:24 pm

सावलीखेड़ा, गारबेड़ी का मामला, पुलिस ने जांच की शुरू

Fraud in khandwa

Fraud in khandwa

खंडवा/पटाजन. खालवा विकासखंड में फर्जी महिला खनिज अधिकारी बनकर रेत से लदे ट्रैक्टर चालकों से वसूली का मामला सामने आया है। यह फर्जी महिला अधिकारी किराना दुकानों पर पहुंचकर अवैध शराब बेचने वालों से भी वसूली कर रही है। मामले में लोगों ने खालवा थाने में उक्त फर्जी महिला अधिकारी की शिकायत की है।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फर्जी खनिज अधिकारी बनकर उक्त महिला सावलीखेड़ा और गारबेड़ी क्षेत्र में पहुंची। यहां उसने ट्रैक्टर चालकों को रोका और खुद को खनिज अधिकारी बताया। ट्रैक्टर के और रॉयल्टी संबंधी दस्तावेज जांचे। चालकों को केस बनाने की धमकी दी। इसी बीच ट्रैक्टर मालिक भूपेंद्र शर्मा ने जिला खनिज अधिकारी से फोन पर संपर्क किया और मामले की पुष्टि की। जिसमें खनिज अधिकारी ने क्षेत्र में कोई भी कार्रवाई होने से इनकार कर दिया।

दो हजार वसूले, थाने के बाहर छोड़कर भागे
ग्राम उदियापुर में किराना दुकान संचालित कर रही सुमन के पास उक्त महिला पहुंची। वह अपने साथ साथियों के साथ थी। सुमन ने बताया एक महिला अपने चार साथियों के साथ उसके घर आई। पूरे घर की तलाशी ली और आठ हजार रुपए की मांग करने लगी। पैसे नहीं देने पर पुलिस केस बनवाने की धमकी दी। डर कर दो हजार रुपए उसे दे दिए। इसके बाद महिला और उसके चार साथी कार में सुमन को बैठाकर खालवा लेकर पहुंचे। यहां वह सुमन को थाने के बाहर छोड़कर भाग गए। सुमन ने मामले की शिकायत खालवा थाने में की है।
जांच की जा रही है पुलिस इस गिरोह की खोज में जुट गई है। उनका कहना है कि कुछ क्लू मिले है जिस आधार पर उसकी खोज की जा रही हैै।

टीआई खालवा हिना डाबर ने बताया कि मामले में शिकायती आवेदन मिला है। आवेदन की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो