scriptसर! चार पिस्टल के साथ तीन लोग होटल में रुके हैं, पड़ताल की तो पुलिस रह गई दंग | Fraud: Information about people staying with a pistol in the hotel | Patrika News

सर! चार पिस्टल के साथ तीन लोग होटल में रुके हैं, पड़ताल की तो पुलिस रह गई दंग

locationखंडवाPublished: Oct 20, 2020 04:50:03 pm

चार पिस्टल के साथ तीन लोग होटल में रुके हैं, आप जहां कहोगे ले आऊंगा, चेकआउट करने 1800 रुपए दे दो, मुखबिरी का झांसा देकर पुलिस को ठगने का प्रयास, मोबाइल नंबर की लोकेशन इंदौर में मिली

Fraud: Information about people staying with a pistol in the hotel

Fraud: Information about people staying with a pistol in the hotel

खंडवा. बेखौफ ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह पुलिस को भी अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सोमवार को सामने आया। जिसमें ठगों ने पिस्टल पकड़वाने की मुखबिरी का झांसा देकर पुलिस को ठगने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस को संदेह हुआ और मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली, जो इंदौर में मिली। दरअसल, सोमवार सुबह पद्मनगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर को फोन आया। संबंधित व्यक्ति ने अवैध हथियारों की तस्करी होने की बात कही। उसने कहा सर चार पिस्टल के साथ तीन लोग खंडवा की एक होटल में ठहरे हैं। मैं उनको जानता हूं। आप पकड़ोगे क्या? खबर मिलते ही पुलिस एक्शन में आई। दोबारा सूचना देने वाले से फोन पर संपर्क किया। तब उसने कहा आप जहां बोलोगे वहां इन लोगों को ले आऊंगा। वह मुझ पर भरोसा करते हैं। वहीं पुलिस को संदेह न हो इसलिए शातिर ठग ने चार बंदूकों की फोटो भी थाना प्रभारी के वाट्सएप पर भेज दी। इसके बाद पुलिस ने उसे पहले आंगन ढाबे पर बुलाया। लेकिन इसके बाद मोदक होटल पर आने का बोला। लेकिन सूचनाकर्ता लेटलतीफी करने लगा। इसी बीच उसका फोन आया और बोला सर होटल में रुके थे चेकआउट करने के लिए 1800 रुपए भेज दो। थाना प्रभारी ने कहा होटल का नाम बताओ रुपए नहीं देना पड़ेंगे। इस पर संबंधित ने होटल का नाम नहीं बताया। संदेह होने पर पुलिस ने उक्त संबंध को साइबर सेल से ट्रेस कराया तो उसकी लोकेशन इंदौर में मिली। जबकि उक्त ठग खंडवा की किसी होटल में ठहरे होने की बात कह रहा था।
वरिष्ठ अधिकारियों को भी लगाए फोन
ठग यहीं नहीं रुका जब थाना प्रभारी उसके झांसे में नहीं आए तो पुलिस महकमे के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को उसने फोन लगाकर पिस्टलों की सूचना दी। साथ ही उसने पिस्टल लेकर आए लोगों के पहनावे के संबंध में जानकारी दी। ठग के आधार पर पुलिस ने मामले की पड़ताल की, लेकिन मिला कुछ नहीं। मामला संदेहास्पद होने पर पुलिस उक्त नंबर की पड़ताल कर रही है। मामले में मुखबिरी के झांसे से पुलिस ठगने की कोशिश की बात कही जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो