कलेक्ट्रेट में छात्राओं ने BJP विधायक को घेरा, बोलीं... हमारी मांगे पूरी करो ...
खंडवाPublished: Jul 26, 2023 12:29:11 pm
स्कूल पहुंच मार्ग नहीं : किसी काम से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे विधायक, छात्राओं ने विधायक से कहा हमारी मांगें पूरी करो...


Girl students surrounded the MLA in the collectorate
खंडवा. कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार दोपहर छात्राओं ने पंधाना विधायक राम दांगोरे को घेरकर हमारी मांगें पूरी करो का नारा लगाने लगीं। विधायक के आश्वासन के बाद भी छात्राएं कलेक्टर अनूप कुमार से मिलने पहुंची। विधायक ने कलेक्टर से कहा कि भगवानपुर ग्राम पंचायत हमारे विधानसभा क्षेत्र में है। यहां 12 साल से लोग सड़क के लिए परेशान हैं। विधायक ने कलेक्टर से कहा कि इस मार्ग का सर्वे पीडब्ल्यूडी से कराया गया है। कलेक्टर के पूछने पर छात्राओं ने कहा गांव से स्कूल तक ढाई किमी कीचड़ में चलना पड़ता है। कलेक्टर ने छात्राओं को मार्ग निर्माण का आश्वासन देते हुए फौरी तौर पर गिट्टी-मुरूम डालकर बनाने चलने लायक बनाने का दिलासा दिया है।