scriptखुशखबरीः यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई चार ट्रेनें, कंफर्म सीट मिलेगी | Good news: Railways run four special trains for passengers | Patrika News

खुशखबरीः यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई चार ट्रेनें, कंफर्म सीट मिलेगी

locationखंडवाPublished: Nov 19, 2020 10:56:07 pm

यात्रियों की भीड़ कम करने जयनगर, रक्सौल और उधना के बीच दौड़ेंगी चार त्योहार स्पेशल ट्रेनें , 23 नवंबर से शुरू होगी स्पेशल ट्रेनें, खंडवा स्टेशन पर सभी गाडिय़ों को मिला स्टॉपेज

Good news: Railways run four special trains for passengers

Good news: Railways run four special trains for passengers

खंडवा. त्योहारों के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। कंफर्म टिकट नहीं मिलने से सफर करने के लिए यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। त्योहार स्पेशल ट्रेनें एलटीटी से अहमदाबाद, जयनगर, रक्सौल, उधना, दरभंगा के बीच दौड़ेंगी। यह गाडिय़ां 23 नवंबर से रेलवे शुरू कर रहा है। स्पेशल सभी चार गाडिय़ों को खंडवा स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 05547 अप जयनगर-एलटीटी त्योहार स्पेशल ट्रेन 23 और 30 नवंबर को जयनगर स्टेशन से रवाना होकर खंडवा होते हुए एलटीटी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 05548 डाउन एलटीटी-जयनगर स्पेशल 26 नवंबर और 3 दिसंबर को एलटीटी से निकलकर खंडवा रुकते हुए जयनगर पहुंचेगी।
एलटीटी से रक्सौल के बीच एक फेरी
ट्रेन नंबर 05267 अप रक्सौल-एलटीटी त्योहार 28 नवंबर शनिवार को रक्सौल स्टेशन से रवाना होकर खंडवा होते हुए एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05268 डाउन एलटीटी-रक्सौल स्पेशल 1 दिसंबर मंगलवार एलटीटी से रवाना होकर खंडवा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 05559 अप दरभंगा-अहमदाबाद त्योहार स्पेशल 25 नवंबर बुधवार को दरभंगा से चलेगी, जो खंडवा होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05560 डाउन अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 27 नवंबर शुक्रवार को अहमदाबाद से रवाना होगी। ठीक इसी तरह ट्रेन नंबर 05563 अप जयनगर-उधना स्पेशल एक फेरी लगाएगी। यह गाड़ी 27 नवंबर शुक्रवार को जयनगर से निकलकर खंडवा होते हुए उधना पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 05564 डाउन उधना-जयनगर स्पेशल 29 नवंबर शनिवार को उधना से रवाना होकर खंडवा रुकते हुए जयनगर पहुंचेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो