खंडवाPublished: Feb 23, 2023 03:58:59 pm
Subodh Tripathi
एक बेरोजगार पौते ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी है, आरोपी युवक बेरोजगार भी था और घर के भी कुछ काम नहीं करता था.
खंडवा. एक बेरोजगार पौते ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी है, आरोपी युवक बेरोजगार भी था और घर के भी कुछ काम नहीं करता था, ऐसे में जब भी उसे किसी काम के लिए कुछ बोल दिया जाता तो वह झगड़ा करने लगता था, ऐसे में जब किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उसकी दादी उसे प्यार से समझा रही थी, लेकिन वह अचानक गुस्से में आया और उसने अपनी ही दादी को मार डाला।