scriptGrandmother killed by unemployed grandson in Khandwa | बेरहम हो गया बेरोजगार पौता, अपनी ही दादी को मार डाला | Patrika News

बेरहम हो गया बेरोजगार पौता, अपनी ही दादी को मार डाला

locationखंडवाPublished: Feb 23, 2023 03:58:59 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

एक बेरोजगार पौते ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी है, आरोपी युवक बेरोजगार भी था और घर के भी कुछ काम नहीं करता था.

बेरहम हो गया बेरोजगार पौता, अपनी ही दादी को मार डाला
बेरहम हो गया बेरोजगार पौता, अपनी ही दादी को मार डाला

खंडवा. एक बेरोजगार पौते ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी है, आरोपी युवक बेरोजगार भी था और घर के भी कुछ काम नहीं करता था, ऐसे में जब भी उसे किसी काम के लिए कुछ बोल दिया जाता तो वह झगड़ा करने लगता था, ऐसे में जब किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उसकी दादी उसे प्यार से समझा रही थी, लेकिन वह अचानक गुस्से में आया और उसने अपनी ही दादी को मार डाला।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.