scriptnimar में सबसे पहला खंडवा में बनेगा गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण का मंदिर | gujar samaj banyega devnarayan mandir | Patrika News

nimar में सबसे पहला खंडवा में बनेगा गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण का मंदिर

locationखंडवाPublished: Dec 09, 2019 12:19:17 pm

Submitted by:

dharmendra diwan

श्री गंगा गौशाला परिसर में बनने वाले मंदिर में आएगी 5 करोड़ की लागत

gujar samaj banyega devnarayan mandir

खंडवा। देवनारायण मंदिर के लिए बैठक में लिया निर्णय।

खंडवा. खंडवा से 45 किमी दूर इंदौर-इच्छापुर हाईवे धनगांव के पास ग्राम बेडिया खुर्द स्थित गंगा गौशाला परिसर में गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का दिव्य एवं भव्य मंदिर बनाया जाएगा। पूर्व और पश्चिम निमाड़ में भगवान देवनारायण का यह पहला मंदिर होगा। 5 करोड़ रुपए की लागत से यह मंदिर का निर्माण होगा। इसमें मंदिर के अलावा धर्मशाला, गार्डन रहेगा। मंदिर निर्माण सुखदेव बाबा के मार्गदर्शन में सर्व गुर्जर समाज करेगा। मंदिर निर्माण का प्रस्ताव रविवार को मां गंगा गौशाला के प्रमुख सुखदेव बाबा ने गुर्जर समाज की बैठक में रखा। संरक्षक मंडल एवं ट्रस्ट निर्माण को लेकर बैठक रखी गई। सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का प्रस्ताव भी दे दिया। रेवा गुर्जर समाज खंडवा के अध्यक्ष छीतर लाहोरिया, पूनाजी मंडलोई सहित समाजजन मौजूद थे।
ये ऐसा रहेगा
इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थित श्री गंगा गौशाला पांच एकड़ में है। मंदिर के अलावा धर्मशाला, भोजनशाला, गार्डन बनेगा। मंदिर के लिए 50 बाई 70 का नक्शा भी बनाया है।

9 वर्षों से कर रहे कथा
समाज के नंदन करोड़ी ने बताया गौशाला का निर्माण हुए 9-10 साल हो चुके हैं। बाबा सुखदेव गौशाला प्रमुख हैं। वे देवनारायण और गौ कथा सुनाते आ रहे हंै।
ट्रस्ट बनाया, दशरथ पटेल होंगे अध्यक्ष
बैठक में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के संरक्षक मंडल में पूर्व सांसद ताराचंद पटेल, पूर्व विधायक जगदीश मोरानीया, मंधाता विधायक नारायण पटेल, सनावद विधायक सचिन बिरला, त्रिलोक पटेल कोरगला को शामिल किया। सर्वसम्मति से दशरथ पटेल गूंजली को अध्यक्ष चुना गया। महासचिव श्रीराम चौधरी कांकरिया, उपाध्यक्ष नंदन करोडी बडग़ांव गुजर, आरती पाटील सनावद, नाहरू पटेल मूंदी, योगेश्वर पाटील बुरहानपुर, दुलीचंद बांके भीकनगांव नियुक्त किया। सचिव पदम बिरला दसोड़ा एवं बालकराम मंडलोई गुजरखेड़ी, श्रीचंद मालवीया सुलगांव लीमड़ा पटेल कालंका, लखन लाल केलकर कलमुखी, कोषाध्यक्ष में महेश बिजगावनिया को नियुक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो