scriptहनुवंतिया में चौथा जल महोत्सव तीन जनवरी से तीन फरवरी तक .. जानिए खास बात | Hanuwantiya Tapu Khandwa Jal Mahotsav 2020 Details Fare Distance | Patrika News
खंडवा

हनुवंतिया में चौथा जल महोत्सव तीन जनवरी से तीन फरवरी तक .. जानिए खास बात

हनुवंतिया टापू पर चौथे जल महोत्सव ( Jal Mahotsava 2020) में वीवीआईपी टैंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का शुल्क 12000 रुपए और एसी टेंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का 8500 रुपए है।

खंडवाJan 02, 2020 / 08:08 pm

राजीव जैन

Hanuwantiya Tapu Khandwa Jal Mahotsav 2020

Hanuwantiya Tapu Khandwa Jal Mahotsav 2020

खंडवा. इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में बने हनुवंतिया टापू (Hanuwantiya Tapu Khandwa) पर चौथे जल महोत्सव ( Jal Mahotsava 2020) का मुख्यमंत्री कमलनाथ तीन जनवरी को शुभारंभ करेंगे। हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां भी संचालित होंगी। आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वीवीआईपी टैंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का शुल्क 12000 रुपए और एसी टेंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का 8500 रुपए है।
104 लग्जरी टेंट सिटी का निर्माण

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी मौजूद रहेंगे। तीन फरवरी तक एक माह चलने वाले इस आयोजन में पर्यटकों के लिए 104 लग्जरी टेंट सिटी का अस्थायी निर्माण किया गया है। सीएम भोपाल से प्रात: 10:40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11:30 बजे हनुवंतिया आएंगे। हनुवंतिया में मुख्यमंत्री कमलनाथ सवेरे 11:30 बजे मध्यप्रदेश पर्यटन निगम (Madhya Pradesh Tourism) की ओर से आयोजित जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12:35 बजे हेलीकॉप्टर से हनुवंतिया से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 1:25 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
Hanuwantiya Tapu <a  href=
Khandwa Jal Mahotsav 2020 ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/01/02/dsc_0235_5587624-m.jpg”>
IMAGE CREDIT: ppatrika
एसी टेंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का 8500 रुपए

हनुवंतिया जल महोत्सव में वॉटर स्पोट्र्स के साथ ही रोमांचक साहसिक खेल-गतिविधियां भी संचालित होंगी। इनमें वॉटर स्पोट्र्स के अंतर्गत जेट स्की, बोट राइड्स, वॉटर जॉर्गिंग, वॉटर पैरासेलिंग, वायु आधारित हॉट एयर बैलून, पैरा मोटर्स, पैरासीलिंग, आर्चरी, आइलैंड ट्रेकिंग, ऑल टेरेंन व्हीकल, बर्ड वॅाचिंग, आर्ट एंड हैंडी क्राफ्ट वर्कशॉप, स्पा, योगा, मेडिटेशन, पेंट बॉल गेम्स की सुविधा होगी। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वीवीआईपी टैंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का शुल्क 12000 रुपए और एसी टेंट कॉटेज का 2 दिन 1 रात का 8500 रुपए है।
इंदौर से सिर्फ 150 किमी
मूंदी के निकट इंदिरासागर बांध के बैक वॉटर में बना है हनुवंतिया टापू। मप्र पर्यटन विकास निगम ने इसे 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है। बैक वाटर में बना यह टापू देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला टापू है। जलाशय में सैर के लिए कू्रज, वाटर स्कूटर, मोटर बोट के अलावा वूडन कॉटेज और रेस्टोरेंट की सुविधा है। यहां पर्यटक इंदिरासागर बांध, संत सिंगाजी की समाधि और सिंगाजी थर्मल पॉवर स्टेशन की सैर भी कर सकते हैं। टापू पर ठहरने के लिए होटल जैसी सुविधा वाले पांच कॉटेज बने हैं। बैक वॉटर के किनारे कश्मीरी लकड़ी से बने रो-हाऊस और कैंटीन की भी व्यवस्था है। हनुवंतिया टापू इंदौर से 150, खंडवा से करीब 45 किमी व मूंदी से 17 किमी दूर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो