scriptसब्जी-पूरी के साथ खीर या हलुआ मिलेगा, बच्चों को मिला या नहीं, ये जांचेंगे अफसर | Happy independence day 2019 | Patrika News

सब्जी-पूरी के साथ खीर या हलुआ मिलेगा, बच्चों को मिला या नहीं, ये जांचेंगे अफसर

locationखंडवाPublished: Aug 14, 2019 10:49:04 pm

15 अगस्त…विशेष भोज में लड्डू भी, सरकारी स्कूलों व मदरसों में होगा विशेष भोज, निरीक्षण के लिए जिलास्तर से अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी।

independence day

independence day

खंडवा. स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों व मदरसों में बच्चों को सब्जी-पूरी के साथ खीर या हलुआ मिलेगा। इस मौके पर उन्हें लड्डू भी दिया जाएगा। विशेष भोज बच्चों को मिला या नहीं, ये जांचने के लिए अफसर गांव-गांव तक जाएंगे।
जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मध्याह्न भोजन के रूप में सभी शासकीय स्कूलों तथा शासन से अनुदान प्राप्त स्कूलों व मदरसों में विद्यार्थियों को विशेष भोज दिया जाएगा। ये विशेष भोज स्कूलों व मदरसों में वितरित किया गया अथवा नहीं, इसके निरीक्षण के लिए भी अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि सभी जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को स्कूलों में सब्जी, पूरी, खीर या सब्जी, पूरी, हलवा के साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित किया जाए। विशेष भोज तैयार करते समय व वितरण के समय स्वच्छता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने की बात भी कही गई है।
प्रमुख रूप से इन्हें यहां की जिम्मेदारी सौंपी
एसडीएम हरसूद प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शिवरिया, एसडीएम खंडवा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय केहलारी, डोहरानी, एसडीएम पुनासा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय नरलाय, एसडीएम पंधाना प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय जिरवन, संयुक्त कलेक्टर एसएल सिंघाड़े को छैगांवमाखन विकासखंड के ग्राम कोडावद के स्कूल में विशेष भोज का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह खालवा विखं के ग्राम जामनिया सरसरी, नायब तहसीलदार पंधाना ग्राम पाडल्या, नायब तहसीलदार खंडवा ग्राम भेसावां, तहसीलदार खंडवा ग्राम रिछी, तहसीलदार पुनासा ग्राम गुयड़ा, उपसंचालक नगर ग्राम निवेश ग्राम कालमुखी के स्कूलों में निरीक्षण करेंगे। ऐसे ही अलग-अलग अफसरों को दायित्व सौंपे गए हैं।
निगम कार्यालय आजाद भवन में महापौर करेंगे ध्वजारोहण
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम कार्यालय आजाद भवन में आयोजित कार्यक्रम में सुबह 7.30 बजे महापौर सुभाष कोठारी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेशवासियों के नाम प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी महापौर करेंगे। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, निगमायुक्त हिमांशु सिंह व पार्षदगण के साथ निगम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जनसंपर्क अधिकारी जाकिर जाफरी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आजाद भवन व शिवाजी चौक जल वितरण कार्यालय, योजना सेल सिविल लाइंस जोन को विद्युत रोशनी से सजाया गया है। उधर, इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा फहराया जाएगा। सुबह 8.30 बजे पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले तिरंगा फहराएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो