खंडवा

स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर ले रहे हैं जानकारी

संदिग्ध मरीजों को औषधि किट देकर होम आईसोलेशन की सलाह दी जा रही है

खंडवाMay 14, 2021 / 12:36 pm

harinath dwivedi

Health workers are going from house to house

खंडवा. किल कोरोना-3 अभियान के अंतर्गत खंडवा जिले में आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य विभागों के सहयोग से घर-घर जाकर जानकारी ली जा रही है। जिसमें नागरिको को सर्दी खांसी, बदन दर्द, सिर दर्द के साथ बुखार, गले में खराश एवं सांस लेने में तकलीफ के बारे में पूछा जा रहा है। संभावित मरीजों को घर पर उपचार के लिए औषधि किट प्रदाय कर होम आईसोलशन की सलाह दी जा रही है।
गुरुवार को ग्राम जिरवन में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा एवं आंगनवाड़ी द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर आवश्यकतानुसार मरीजों को किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार जिले में सभी ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीणों को कोराना से बचाव के तरीके अपनाने के साथ टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. मनीषा जुनेजा ने बताया कि जिले में किल-कोरोना अभियान-3 इस माह की 25 तारीख तक चलाया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए अपने घर आने वाले सर्वे दल के सदस्यों को अपने परिवार एवं उनके स्वास्थ्य की सही-सही जानकारी दें। वैक्सिनेशन कराकर अपने आपको सुरक्षित करें।

Home / Khandwa / स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर ले रहे हैं जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.