scriptheavy rain alert extremely heavy rain disaster monsoon alert many districts lost contact with each other dam gates opened and situation may worsen yellow and orange alert | आसमान से बरसी आफत : कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूटा, डैमों के गेट खुले और बिगड़ सकते हैं हालात | Patrika News

आसमान से बरसी आफत : कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूटा, डैमों के गेट खुले और बिगड़ सकते हैं हालात

locationखंडवाPublished: Sep 16, 2023 03:45:54 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है, लेकिन मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बारिश आफत बनकर बरस रही है।

MP Weather Update Today
आसमान से बरसी आफत : कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूटा, डैमों के गेट खुले और बिगड़ सकते हैं हालात

मध्य प्रदेश में मानसून की दोबारा एंट्री होने के बाद शनिवार तक प्रदेश के कई इलाकों में हालात बेकाबू होने लगे हैं। हालांकि, प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है, लेकिन मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बात करें खंडवा जिले के खेड़ी घाट पर नर्मदा नदी पर बने ब्रिज की तो स्थानीय प्रशान ने यहां से आवागमन रोक लगा दी है। ब्रिज से नर्मदा का जलस्तर लगभग 2 फिट नीचे है। यहां नर्मदा अपने रौद्र रूप में बह रही है। आवागमन बंद होने से खंडवा बुरहानपुर जिलों का इंदौर से सीधे सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.