scriptHoli 2020 : घर जाने के लिए होली स्पेशल ट्रेनों में करें रिजर्वेशन, मिलेगा कन्फर्म टिकट | Holi Special Train 2020 : indian railways Holi Special Train details | Patrika News

Holi 2020 : घर जाने के लिए होली स्पेशल ट्रेनों में करें रिजर्वेशन, मिलेगा कन्फर्म टिकट

locationखंडवाPublished: Feb 24, 2020 11:54:00 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

Holi Special Train 2020 : होली की छुट्टी पर घर जाने का सोच रहें तो यहां से करें ऑनलाइन रिजर्वेशन –

holi_special_train_list_2020.png

खंडवा : रंगों का त्योहार होली इस बार 10 मार्च 2020 दिन मंगलवार को है। अब शनिवार की शाम से अपने घर जाने के लिए होली स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन कर सकते हैं। इससे आपको अलग से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पडेगी। क्योंकि अगले दिन रविवार को भी अवकाश है। यानि होली पर आप चार दिन की छुट्टी मिलेगी। इस बीच आराम से घर जा सकते हैं। ट्रेन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए https://www.irctc.co.in/ पर देखे सकते हैं।

 

holi_special_train_2020_list.jpg

त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में रिजर्वेशन की सबसे बड़ी समस्या होती है। अगर आप होली की छुट्टी पर घर जाने का सोच रहें तो अभी से ट्रेन में रिजर्वेशन करले। यदि आप तत्काल में टिकट लेने की सोच रहे तो ऐसा मत करें पहले से ही विंडो टिकट ले लें। इससे आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक रहती है। क्योंकि ऐसी स्थिति में अन्य होली स्पेशल ट्रेनों में सीट कंफर्म हो जाएगा। बशर्ते आप टिकट बुकिंग के दौरान सीट न मिलने पर अन्य ट्रेनों में रिजर्वेश करने के स्थान पर टीक करें। ताकि स्वतः कंफर्म टिकट मिल सके।

holi_special_train_2020_news.jpg

भोपाल-लखनऊ होली स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने भोपाल और लखनऊ के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वैसे लखनऊ तक जाने की ट्रेनों की संख्या करीब 18 हैं। जिसमें कुछ ट्रेन हर दिन चलती हैं। पहली ट्रेन जो भोपाल को छोड़ती है और आपको लखनऊ ले जाती है, वह 02111 लोकमान्य तिलक टर्मिनस लखनऊ एनआर एसी स्पेशल है। यह भोपाल से सुबह 00:10 बजे रवाना होती है और 11:40 बजे लखनऊ पहुंचती है। भोपाल से लखनऊ के लिए रवाना होने वाली अंतिम ट्रेन 12594 गरीब रथ है। यह रात 22:45 बजे रवाना होती है और 09:45 बजे गंतव्य तक पहुंचती है।

 

74.jpg

 

नई दिल्ली-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन

रेलवे नई दिल्ली से वाराणसी के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। नई दिल्ली-वाराणसी होली स्पेशल (04074) 3 से 10 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दोपहर 15.30 बजे चलेगी। ट्रेन रात 01.30 बजे लखनऊ और सुबह 07.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में वाराणसी-नई दिल्ली होली स्पेशल (04073) 4 से 11 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह 9.50 बजे छूटेगी। ट्रेन लखनऊ शाम 16.05 बजे आकर 16.15 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होकर रात 01.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो