थाना छैगांव माखन का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने यहां थाना छैगांव माखन का निरीक्षण किया। रात करीब एक बजे थाना पहुंचे एसपी को दो पुलिसकर्मी तैनात मिले जो वर्दी में नहीं थे।
इसलिए प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र और आरक्षक मनोज नाम के इन पुलिसकर्मियों को दंड दिया गया। थाना रिकॉर्ड चेक करने पर ड्यूटी रजिस्टर विधिवत न भरने एवं रोजनामचा में विधिवत रवानगी वापसी दर्ज न होने कि त्रुटि के लिए प्रधान आरक्षक मोहर्रिर सुनील राठौर को दंडित किया गया। इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीया से स्पष्टीकरण मांगा है। थाना में जब्ती का माल अधिक होने से उसका निराकरण समय पर कराने के लिए कहा गया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि सीएम हेल्पलाइन कि शिकायतों में सन्तुष्टि पूर्वक निराकरण का प्रतिशत बढ़ाएं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों के भ्रमण के निर्देश भी थाना प्रभारी को दिए गए। एसपी ने बताया कि थाना वाहन में बलवा डि्रल की सामग्री व्यविस्थत मिली। सीसीटीवी कैमरे भी सही काम कर रहे थे।
इसलिए प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र और आरक्षक मनोज नाम के इन पुलिसकर्मियों को दंड दिया गया। थाना रिकॉर्ड चेक करने पर ड्यूटी रजिस्टर विधिवत न भरने एवं रोजनामचा में विधिवत रवानगी वापसी दर्ज न होने कि त्रुटि के लिए प्रधान आरक्षक मोहर्रिर सुनील राठौर को दंडित किया गया। इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीया से स्पष्टीकरण मांगा है। थाना में जब्ती का माल अधिक होने से उसका निराकरण समय पर कराने के लिए कहा गया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि सीएम हेल्पलाइन कि शिकायतों में सन्तुष्टि पूर्वक निराकरण का प्रतिशत बढ़ाएं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों के भ्रमण के निर्देश भी थाना प्रभारी को दिए गए। एसपी ने बताया कि थाना वाहन में बलवा डि्रल की सामग्री व्यविस्थत मिली। सीसीटीवी कैमरे भी सही काम कर रहे थे।