शहर में जल संकट है तो इन नंबरों पर करें कॉल
पेयजल की शिकायतों के लिए निगम ने शुरू किया कंट्रोल रूम
-24 घंटे, सातों दिन रहेंगे अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त, मोबाइल नंबर भी जारी
-साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने दिए निर्देश
खंडवा
Updated: April 14, 2022 09:04:01 pm
खंडवा.
गर्मी में शहर को पेयजल संकट से बचाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निगमायुक्त सविता प्रधान ने ग्रीष्मकाल में पूरे 50 वार्डों में पेयजल संबंधित शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे सातों दिन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। सभी के मोबाइल नंबर भी निगम द्वारा सार्वजनिक किए गए है।
बुधवार को निगम सभागृह में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि सभी 50 वार्डों में पेयजल आपूर्ति निर्धारित समय पर हो। सुदूर क्षेत्रों में जहां पेयजल कम दबाव से पहुंचता हो, ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर उनमें निगम के टैंकरों के माध्यम से जल प्रदाय किया जाए।नागरिकों की पेयजल संबंधी शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए बनाई गई कार्ययोजना अनुसार कार्रवाई भी की जाए। साथ ही बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए वार्डों में सतत भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश भी दिए। वहीं, सीएम हेल्प लाइन की कुल 393 लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण करने को भी कहा। बैठक में बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार जैन, सचिन सिटोले, प्रभारी कार्यपालन यंत्री एचआर पांडे, अंतरसिंह तंवर, सहायक यंत्री वर्षा घिडोडे, जनसंपर्क अधिकारी जाकिर जाफरी्र, प्रभारी सहायक यंत्री संजय शुक्ला, राजेश गुप्ता सहित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पेयजल संबंधित शिकायतों के लिए जारी नंबर
0733-2224152 - कंट्रोल रूम, 24 घंटे सातों दिन के लिए
75875 61105 - अंतरसिंह तंवर, जल विभाग प्रभारी
75875 61109 - राजेश गुप्ता सहायक यंत्री, वार्ड क्रमांक 1 से 20 के लिए
75875 61107 - राधेश्याम उपाध्याय उपयंत्री, वार्ड 21 से 30 तक के लिए
75875 61120 - संजय शुक्ला सहायक यंत्री, वार्ड 31 से 50 तक के लिए
75875 61202 - भागीरथ ओसवाल, शिकायतों से अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
75875 61071 - अशोक तिवारी झीलोद्यान से टैंकर वितरण के लिए
9406664556 - अनुज मिश्रा, लाल चौकी फिल्टर प्लांट से टैंकर वितरण के लिए

खंडवा. बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करतीं निगमायुक्त।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
