script

आसमान में छोड़े रंग-बिरंगे गुब्बारे, आजादी के जलसे में लहराया तिरंगा

locationखंडवाPublished: Aug 16, 2019 02:30:09 pm

स्वतंत्रता दिवस…चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने किया ध्वजारोहण, विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, सराहनीय कार्य करने वाले पुरस्कृत।

independence day programme news

independence day programme news

खंडवा. जिलेे में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम शहर के पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में हुआ।

प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति विभाग की मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल व एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। मंत्री डॉ. साधौ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हसीनाबाई भाटे, मुख्य वनसंरक्षक एसएस रावत, जिला पंचायत सीइओ रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर राजेश जैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार पटेल, शहर अध्यक्ष इंदल सिंह पंवार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा स्कूली विद्यार्थी व अन्य मौजूद थे। आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक राहुल देवलिया ने किया। संचालन संदीप जोशी व कल्पना दुबे ने किया।
इन्हें किया गया पुरस्कृत
सीनियर वर्ग में परेड में: प्रथम एसएन कॉलेज के बॉयज एनसीसी दल, द्वितीय विशेष सशस्त्र बल की प्लाटून, तृतीय एसएन कॉलेज के एनसीसी गल्र्स प्लाटून।
जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार: सेंट जोसेफ स्कूल के एनसीसी गल्र्स के दल को, द्वितीय सेंट जोसेफ स्कूल एनसीसी बॉयज को तथा तृतीय सोफिया कॉन्वेट स्कूल के स्काउट दल।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में: प्रथम सेंट जोसेफ स्कूल, द्वितीय शा. कन्या उमावि सूरजकुंड, तृतीय हॉली स्पिरिट स्कूल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को दिया गया।
मेधावी विद्यार्थी व खिलाड़ी भी पुरस्कृत हुए
मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. साधौ ने कक्षा 12वीं की मेरिट में स्थान पाने वाले शा. बालक उमावि हरसूद के विद्यार्थी संस्कार शुक्ला, सेंट जोंस स्कूल के छात्र रोहन दुगाया, स्कॉलर्स डेन स्कूल के छात्र राघव मित्तल, साक्षी राठौर, आकाश मालवीय, अंकित साल्वे, प्राची तंवर, अनुष्का, वंशिष्का, आयशा व सिद्रा सिद्दीकी को सम्मानित किया। इसके अलावा हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट में प्रमुख स्थान पाने वाले विद्यार्थी छात्रा महक, अभिषेक मीणा, प्रखर राठौर व सरस्वती उमावि खंडवा की छात्रा महक अवतानी, सरस्वती शिशु मंदिर वैकुंठ नगर के छात्र आदित्य कपिल, सेंट स्टिफन स्कूल छनेरा की छात्रा अदिति जैन, अभिनव पब्लिक स्कूल की छात्रा सलोनी लोवंशी व अभिषेक कुमरावत तथा खालवा के शा. हाईस्कूल के विद्यार्थी अमन को भी सम्मानित किया।
यहां भी हुआ ध्वजारोहण
कलेक्टर कार्यालय व निवास पर: कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने अपने निवास के साथ ही कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया।
जिला पंचायत कार्यालय में: जिला पंचायत अध्यक्ष हसीनाबाई भाटे ने ध्वजारोहण किया। सीइओ रोशन कुमार सिंह सहित कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो